धनबाद: स्वतंत्रता दिवस परेड का रिहलसल, एसपी-एडीएम ने निरीक्षण किया

धनबाद: डीसी अमित कुमार ने वर्ष 1956 में धनबाद जिला बनने के बाद से ही स्वतंत्रता दिवस परेड रिहलसल को लेकर चली आ रही पंरपरा को बदल दिया है. पहले रिहलसल परेड को डीसी व एसएसपी (एसपी) निरीक्षण करते थे. डीसी व एसएसपी ने रणधीर वर्मा स्टेडियम में इस बार मंगलवार को हुए रिहलसल परेड का निरीक्षण नहीं किया. दोनों अफसरों के बदले इस बाद रुरल एसपी अमन कुमार व एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) राकेश कुमार दुबे ने यह जिम्मेवारी निभाई. धनबाद जिले में 73 वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के मद्देनजर मंगलवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम में परेड का रिहलसल हुआ. रिहलसल कार्यक्रम में रुरल एशपी अमन कुमार, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) राकेश कुमार दुबे ने सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आरपीएसएफ, जैप, डीएपी, स्काउट एंड गाइड, होमगार्ड, एनसीसी सहित अन्य प्लाटून के परेड का निरीक्षण किया. निरीक्षक के बाद रुरल एसपी अमन कुमार ने झंडोतोलन किया. किड्स गार्डन झरिया के छात्राओं द्वारा राष्ट्र गान प्रस्तुत किया गया. दिलीप कुमार कर्ण ने मंच संचालन व उद्घोषक की भूमिका निभाई. रिहलसल कार्यक्रम में एसडीएम राज महेश्वरम,डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल,पुलिस जवान, स्कूली बच्चे तथा आम लोग मौजूद थे. धनबाद में स्वतंत्रता दिवस के के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में सुबह नौ बजे होगा. डीसी अमित कुमार तिरंगा फहरायेंगे.