धनबाद: रांगाटांड रेलवे कॉलोनी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला,अवैध घरों की डोजरिंग की गयी

धनबाद: रेलवे प्रशासनद्वारा मंगलवार को रांगाटांड रेल कॉलोनी में अतिक्रमण अभियान चलाया गया. रलेव की जमीन पर बने इलिगल घर व निर्माणों को जेसीबी वे धवस्त किया गया. रेल अफसरों को अभियान के दौरान लोकल लोगो के विरोध का भी सामना करना पड़ा. अभियान के दौरान भारी संख्या में आरपीएफ की तैनाती की गयी थी. कॉलोनी में वर्षों से अनाधिकृत रूप से बसे लोगो ने आरोप लगाया कि पहले से रेलवे उन्हें हटाने की कोई सूचना नही दी. बरसात के इस मौसम में अचानक आशियाना छीना जा रहा है. रेलवे को पहले नोटिस देकर समय देना चाहिए थे. रेल अफसर आज अचानक जेली लेकर घरों को धवस्त करवा दिया. कॉलोनी के खटाल व झुग्गी झोपड़ी को धवस्त किया गया. रेलवे की इस एकाएक कार्रवाई से लोगो मे आक्रोश देखा जा रहा है. उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने कॉलोनी का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. कॉलोनी की चाहरदिवारी करने, एक मेन रास्ता बनाने का निर्देश रेल अफसरों को दी गयी थी. डीआरएम ने कहा था कि रंगाटांड़ रेलवे कॉलोनी को मॉडल कॉलोनी के रूप में डेवपल किया जायेगा. कॉलोनी की खाली पड़ी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर प्लांटेशन किया जायेगा.