धनबाद: झरिया एमएलए की वाइफ रागिनी ने जेएमएस लीडरों के हमले में जख्मी चासनाला के सेलकर्मी सह ट्रांसपोर्टर प्रवीण से पीएमसीएच में की मुलाकात, मामले की जानकारी ली

चासनाला में वर्चस्व को लेकर टेंशन कोल ट्रांसपोर्टिंग में रंगदारी विवाद की वजह झरिया: बीजेपी के झरिया एमएलए संजीव सिंह की वाइ्रफ रागिनी सिंह मंगलवार को पीएमसीएच जाकर जेएमएस लीडर व उसके गुर्गों के हमले में जख्मी सेलकर्मी सह ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय से मुलाकात कर हालचाल ली. प्रवीण के स्वास्थ्य व घटना की जानकारी लेकर रागिनी ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया. रागिनी के साथ रूपेश सिंह, छोटू सिंह, अभिषेक सिंह आदि थे.रागिनी के पीएमसीएच में जाकर प्रवीण से मिलने से मामले में नया मोड़ आ गया है. प्रवीण केसाथ चासनाला के ही जेएमएस लीडर धीरज सिंह ने मारपीट की है. मारपीट का मुख्य कारण रंगदारी ही है. हाल के कुछ दिनों से सेल की चासनाला कोलियरी में स्लरी व कोल ट्रांसपोर्टिंग में रंगदारी को लेकर टेंशन बना हुआ है. चासनाला के दबंग व क्रिमिनल प्रवृति के सफेदपोश युवक माहौल बिगाड़ने में लगे हैं. रंगदारी को लेकर ट्रांसपोर्टरों पर प्रेशर बनाया जा रहा है. फोन कर झरिया जाकर मिलने को कहा जा रहा है. रंगदारी नहीं मिलने व झरिया जाने से इनकार करने पर जियलगोड़ा में सोमवार की रात चासनाला निवासी सेलकर्मी व ट्रांसपोर्टर प्रवीण कुमार राय पर जानलेवा हमला हुआ. प्रवीण पर हमले के बाद से झरिया व चासनाला के कोल ट्रांसपोर्टरों के साथ-साथ आमलोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.प्रवीण पीएमसीएच में इलाजरत है लेकिन चासनाला में टेंशन का माहौल है.चासनाला के दबंग सफेदपोशों को सेल के ही एक जूनियर अफसर का साथ मिल रहा है. सीबीआइ शिकंजे में घिरा यह अफसर खुद को पुलिस अफसरों का करीबी बताता है. सीबीआइ रिकार्ड मे दागी यह अफसर सीनीयर अफसरों को बरगलाते रहता है. रंगदारी को लेकर हाइवा व ट्रकों का टायर कटवायी जेएमएस लीडर के इशारे पर पिछले दिनों चासनाला में कोयला व स्लरी लदे ट्रकों से रंगदारी के लिए कांटा घर के समीप खड़े हाइवा व ट्रकों के टायरों काटा जा रहा था. टायर काटने में क्रिमिनलों की मदद ली जा रही थी. लगातार टायर काटे जाने से हाइवा व ट्रक मालिक परेशान थे. नाटकीय तरीके से जाल बिछाकर 28 जुलाई की रात टायर काटनेवाले दो लोगों सिदरी के राज सिंह उर्फ बिक्की व चास पिड़राजोड़ा के अजित कुमार बाउरी को पकड़ कर पाथरडीह पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया. पुलिस केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दी है. जेल गया एक युवक जेएमएस लीडर का भांजा है. बताा जाता है कि इससे नाराज जेएमएस लीडर धीरज व गुर्गों ने प्रवीण पर जानलेवा हमला किया.प्रवीण ने मामले में जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन में धीरज सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज करायी है. केस दर्ज होने के बाद आरोपी भागे फिर रहे हैं. जेएमएस लीडर ने एसपी से की कंपलेन जेएमएस लीडर धीरज सिंह ने सोमवार को सिटी एसपी को आवेदन देकर कंपलेन किया है कि जयप्रकाश राय ने उसके भांजा व स्टाफ को पाथरडीह पुलिस स्टेशन के सहयोग से साजिश कर जेल भिजवाया है धीरज ने आरोप लगाया है कि पाथरडीह पुलिस स्टेशन के ओसी ललितेश्वर चौधरी साजिश में शामिल है. एसपी से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. सिंदरी डीएसपी व पाथरडीह ओसी के खिलाफ कोर्ट में कंपलेन केस चासनाला जेएमएस के एरिया सेकरेटरी धीरज सिंह ने सिदरी के डीएसपी प्रमोद केशरी व पाथरडीह ओसी ललितेश्वर चौधरी पर कोर्ट में कंपलेन दायर किया है. धीरज ने कंपलेन में दोनों पुलिस अफसर पर प्रताड़ित, शोषण करने, झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजकर तंग-तबाह करने का आरोप लगाया है. धीरज का कहना है कि पाथरडीह ओसी ने 24 जून को फोन कर कहा कि सिदरी डीएसपी से मिल लो. पाथरडीह ओसी ने फिर 27 जून को फोन कर कहा नेतागिरी कम करो. धमकाते हुए कहा कि कहा न नेतागिरी कम करो.