धनबाद: ईडब्ल्यूएस स्टूडेंटों के लिए आइआइटी आइएसएम में 1400 बेड का हॉस्टल बनेगा

धनबाद: आइआइटी आइएसएम में ईडब्ल्यूएस स्टूडेंटों के लिए 1400 बेड का हॉस्टल बनेगा. बीओजी (बोर्ड ऑफ गर्वनेंस) की बैठक में इस प्रोपोजल पर मुहर लगी है. बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन प्रो. डीडी मिश्रा ने की. उल्लेखनीय है कि आइआइटी आइएसएम में अब होने वाले एडमिशन में आर्थिक रूप से पिछड़े (ईडब्ल्यूएस) स्टूडेंटों को 10 परसेंट रिजर्वेशन मिलेगा.इससे इंस्टीच्युट में स्टूडेंटों की संख्या में भी 10 परसेंट की बढ़ोतरी हो जायेगी. स्टूडेंटों की संख्या बढऩे के बाद फैकेल्टी व स्टाफ की संख्या भी बढाया जा सकता है. बीओजी (बोर्ड ऑफ गर्वनेंस) की बैठक में बताया गया कि इंस्टीच्युट में 10 परसेंट ईडब्ल्यूएस के तहत 699 स्टूडेंटों का एडमिशन होगा. इससे इंस्टीच्युट में स्टूडेंटों की संख्या बढ़ जायेगी. स्टूडेंटो की संख्या के हिसाब से फैकेल्टी और स्टाफ भी बढ़ामना होगा. यह प्रोपोजल वित्त कमेटी व गवर्निंग कमेटी में रखा गया. 1400 बेड का हॉस्टल व फैकल्टी व कर्मचारियों के लिए लगभग 60 आवास भी बनाये जायेंगे. दोनों कमेटियों ने प्रोपोजल पर मुहर लगा दी है. बताया जाता है कि सेंट्रल गर्वमेंट से इसके लिए इंस्टीच्युट को लभग 100 करोड़ रुपये मिलेंगे. हलांकि इस सेशन में आइआइटी आइएसएम में तीन परसेंट ईडब्ल्यूएस स्टूडेंटों का ही एडमिशन होगा. अगले सेशन से पूरा दस परसेंट ईडब्ल्यूएस कोटा का एडमिशन होगा. बीओजी की बैठक में तीन डिपार्टमेंट अप्लाईड फिजिक्स, अप्लाईड केमेस्ट्री तथा अप्लाईड मैथ के नाम बदलने के प्रोपोजल पर भी मंजूरी मिल गयी. अब इन डिपार्टमेंट का नाम डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स, डिपार्टमेंट ऑफ केमेस्ट्री तथा डिपार्टमेंट ऑफ मैथ रहेगा. बैठक में डायरेक्टर प्रो. राजीव शेखर, डिप्टी डायरेक्टर प्रो. जेके पटनायक, प्रो. प्रमोद माथुर सहित बीओजी के अन्य मेंबर भी उपस्थित थे.