धनबाद:झरिया एमएलए संजीव सिंह को हार्ट डिजिज इंफीरियर एस्केमिया के सिम्पटम,वॉल्व में कम हो रहा है ब्लड सकुर्लेशन

  • इंफीरियर एस्केमिया के कराण एमएलए को सीने में दर्द
  • पीएमसीएच में कई जांच नहीं है उपलब्ध
  • एंजियोग्राफी के लिए रिम्स हो सकते हैं रेफर
  • आज ब्लड सैंपल ली गयी, फिर हुई ईजीसी
  • बेचैनी से बचने व नींद के लिए सुई दी गयी
धनबाद: झरिया के बीजेपी एमएलए संजीव सिंह की जांच में  हार्ट डिजिज से संबंधित इंफीरियर एस्केमिया के सिम्पटम मिले हैं. एमएलए के हार्ट के इंफीरियर वॉल्व में ब्तिलड सकुर्लेशन काफई स्लो हो रहा है. सीने में दर्द समेत कई अन्य प्रोबलम के कारण एमएलए को धनबाद जेल से पीएमसीएच के सीसीयू (कार्डियक केयर यूनिट)में एडमिट कराया गया है. एमएलए की इलाज करने वाले डॉक्टर को सिमटम से पता चला है कि उनके सीने में दर्द हार्ट में ब्लॉकेज या और किसी दूसरे कारण से हो रहा है,इसके लिए उनकी एंजियोग्राफी की जरूरत है. पीएमसीएच में एंजियोग्राफी की सुविधा नहीं है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर ऐसी स्थिति में  एमएलए को एंजियोग्राफी के लिए रिम्स रेफर करने की सलाह जेल मैनेजमेंट को दे सकते हैं. एमएलए का ईको रिपोर्ट व ब्लड प्रेशर नॉर्मल पाया गया.जेल में बंद एमएलए कुछ दिन से सीने में दर्द की कंपलेनर रहे थे. एमएलए की परेशानी व कंपलेन के बाद जेल में मेडिकल बोर्ड ने उनकी जांच की थी. मेडिकल बोर्ड की जांच के बाद एमएलए को इलाज व जांच के लिए पीएमसीएच लाया गया. पीएमसीएच में डॉक्टरों की टीम ने एमएलए की जांच की है. डॉक्टरों का कहना है कि संभवत:इंफीरियर एस्केमिया के कारण एमएलए को सीने में दर्द हो रहा है. इसकी पुष्टि व डिटेल के लिए एमएलए की और कई जांच जरूरी है. इसके लिए एंजियोग्राफी जरुरी है.एंजियोग्राफी के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. एमएलए का शनिवार को पैथोलॉजी जांच नहीं हो पाई. वह फास्टिंग में नहीं थे. मेडिसिन के डॉक्टरों के जांच के बाद संजीव की जांच साइकेटिक डॉ शिल्पी ने की. पीएमसीएच में साइकेटिक की जांच की व्यवस्था नहीं है. बताया जाता है कि नींद नहीं आने समेत साइकेटिक की अन्य जांच के लिए एमएलए को रिम्स या रिनपास भेजा जा सकता है. पीएमसीएच में रविवार को एमएलए का ब्लड सैंपल लिया गया. फिर से ईजीसी करायी गयी. नींद आने व बेचैनी दूर करने के लिए संजीव को सुई दी गयी है. साढ़े 28 माह से जेल में है संजीव झरिया के बीजेपी एमएलए संजीव सिंह करीब 28 माह से ज्यादा समय से जेल में है. एमएलए से चचरे भाई ेक्स डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की वर्ष 2017 की 21 मार्च को सरेशआम स्टील गेट में गोलियों को भून दिया गया था. नीजर के अनुज अभिषेक सिंह ने मामले में एमएलए समेत कई लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी थी. एमएलए इसी मर्डर केस में व,र् 2017 की 11 अप्रैल से जेल में बंद हैं. एमएलए कई माह तक सेट्रल जेल होटवार में भी थे. अभी धनबाद जेल में हैं. मर्डर के आरोप में एमएलए के करीबी, चार शूटर समेत दर्जन भर आरोपी जेल में बंद है. कोर्ट में केस का ट्रायल चल रहा है.