धनबाद: हेल्थ सेकरेटरी ने किया PMCH का इंस्पेक्शन, कहा- शिक्षकों के खाली पद एक माह में भरे जायेंगे

धनबाद: हेल्थ सेकरेटरी डा नीतिन मदन कुलकर्णी ने कहा है कि पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में अगले एक माह में शिक्षकों की कमी दूर की जायेगी. इसके लिए जेपीएससी स्तर से प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. खाली पदों को जुलाई के अंत तक भर लिया जायेगा. उन्होंने कहा है कि पीएमसीएच की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें दूर करने के लिए सरकार काम कर रही है. सीनियर रेजिडेंट के 29 पद पीएमसीएच में भरे गए हैं. आने वाले दिनों में जो भी कमियां हैं उन्हें दूर की जायेगी. हेल्थ सेकरेटरी डा कुलकर्णी ने बुधवार को पीएमसीएच का इंस्पेक्शन करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. हेल्थ सेकरेटरी ने पीएमसीएच में विभिन्न वार्डों का जायजा लिया. उन्होंने ओपीडी में जाकर मरीजों की संख्या देखी और डॉक्टरों निर्देश दिया.स्त्री रोग, शिशु रोग, ब्लड बैंक, इमरजेंसी में जाकर व्यवस्था की जानकारी ली. हेल्थ सेकरेटरी ने कहा कि हॉस्पीटल का इंस्पेक्शन करने के बाद जो भी कमियां पाई गई हैं, उसकी लिस्ट बना रहा हूं. इस आधार पर कमी दूर की जायेगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल में दवा की कमी नहीं होगी. इसके लिए विशेष निर्देश दिये गये हैं. पीएमसीएच और एमजीएम में कमियों को दूर करने के लिए ही इंस्पेक्शन चल रहा है. हेल्थ सेकरेटरी ने कहा कि कि धनबाद में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, सदर अस्पताल और कैथ लैब जल्द खुलेगी, सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है. अस्पताल खुल जाने से धनबाद और उसके आसपास के लोगों को राहत मिलेगी. हेल्थ सेकरेटरी ने कोडरमा में डॉ सीमा मोदी मामले में कहा कि मामला कोर्ट में है, इसलिए वह मामले कुछ ज्यादा नहीं कर सकते हैं. इस मामले में प्रशासनिक स्तर से जांच कमेटी बनाई गई थी, जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट बनाई है, इस पर कार्रवाई की गई थी.