झारखंड: स्वच्छ सुंदर शौचालय निर्माण के लिए धनबाद, हजारीबाग व पूर्वी सिंहभूम डीसी को अवार्ड मिलेगा

धनबाद: स्वच्छ भारत मिशन में धनबाद, हजारीबाग व पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. स्वच्छ सुंदर शौचालय श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड के लिए झारखंड के 24 में तीन जिलों हजारीबाग, जमशेदपुर व धनबाद का चयन हुआ है. स्वच्छ सुंदर शौचालय के लिए नई दिल्ली में 24जून को राष्ट्रीय स्तरीय अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया है. स्वच्छ भारत मिशन, ड्रिंकिंग वॉटर एंड सैनिटेशन डिपार्टमेंट, झारखंड की ओर से इसका आयोजन किया गया है. धनबाद की तरफ से डीसी आंजनेयुलु दोड्डे पुरस्कार प्राप्त करेंगे. कार्यक्रम में पुरस्कार के लिए डीसी के साथ असलम हुसैन एवं सुदीप कुमार दत्ता (एस एंड एच) को भी नामित किया गया है. कार्यक्रम में धनबाद के स्वच्छाग्रही अंकिता कुमारी, सबिया खातून, दिवाकर सोनी, सरपंच कैटेगरी में मिहिर मंडल, पिंकी देवी, उषा देवी, संजय महतो तथा स्वच्छ सुंदर शौचालय (हाउसहोल्ड) केटेगरी में गोपाल साधु, बेबी देवी, लखीराम किसकु, जफर अंसारी एवं साकिब अंसारी को अवार्ड प्रदान किया जायेगा.स्वच्छ भारत मिशन झारखंड का डायरेक्टर अबू इमरान, ज्वाइंट डायरेक्टर, दिनेश कुमार सिंह वस्टेट कंसलटेंट आजाद हुसैन को भी अवार्ड दिया जायेगा. एस एंड एच हजारीबाग मनीष कुमार ,नरेश ठाकुर तथा पश्चिमी सिंहभूम के अमन कुमार झा को भी आवर्ड मिलेगा.