धनबाद: हरिहरपुर पुलिस ने 10 पेटी विस्फोटक बरामद किया, नक्सलियों को बेचने की थी तैयारी

जानें-नक्सलियों तक Explosive factory से कैसे पहुंच रहा विस्फोटक पदार्थ: Dhanbad News धनबाद: धनबाद पुलिस ने Explosive factory से विभिन्न एजेंसियों तक विस्फोटक पदार्थों की आपूर्ति के दौरान हो तस्करी का खुलासा की है. हरिहरपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने विस्फोटक तस्करी की खुलासे के बाद मंगलवार की रात अमलखोरी गांव की झाड़ियों में छुपा कर रखे गये दस पेटी विस्फोटक बरामद की है. यह विस्फोटक पदार्थ नक्सलियों को बेचने के लिए छुपा कर रखा गया था. हरिहरपुर पुलिस स्टेशन एरिया के नेशनल हाइवे से सटे अमलखोरी गांव में एक कैंपस से विस्फोटक लदी वैन लेकर शेखपुरा जा रहा था. ग्रामीणों ने शक होने पर वैन को रुकवाया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस वैन से बरामद कागजात की जांच की तो पता चला कि गाड़ी पर विस्फोटक की 163 पेटियां थी. गिनती में वैन में विस्फोटक की 10 पेटी कम मिला था. ईस्ट इंडिया एक्सप्लोसिव कंपनी आसनसोल से 14 जून को नियोजल एक्सप्लोसिव की 163 पेटी विस्फोटक लेकर ड्राइवर शेखपुरा के लिए चला था. प्रत्येक पेटी में 25 किलोग्राम विस्फोटक था. विस्फोटक लदी वैन को व‌र्द्धमान, जामताड़ा, गिरिडीह, जमुई होते हुए शेखपुरा जाना था. वैन ड्राइवर धनबाद के हरिहरपुर पुलिस स्टेशन एरिया के अमलखोरी गांव चला गया. गांव में एक कैंपस से वैन को निकलता देख लोगों को सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गयी.वैन की स्टीयरिंग के पास चाबी लटकी हुई थी. पुलिस वैन का गेट खोल कर लोड पेटियों का मिलान करने पर चालान में अंकित 163 में से दस पेटी कम मिला. एक्सप्लोसिव से संबंधित कागजातों को जब देखा तो विस्फोटक गायब होने की जानकारी मिली. यह इलाका नक्सल प्रभावित है. अमलखोरी धनबाद और गिरिडीह जिले की सीमा पड़ती है. हरिहरपुर पुलिस मामले में जैन एक्सप्लोसिव शेखपुरा के मालिक मो. इकबाल हसन, अधिकृत प्रतिनिधि मो. वाहिद आलम, मो. सरफराज खान, वैन मालिक व चालक मो. शमशेर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जांच शुरु की. पुलिस को मंगलवार की रात अमलखोरी गांव की झाड़ियों में छुपा कर रखे गए दस पेटी विस्फोटक पदार्थ मिल गये. यह विस्फोटक नक्सलियों के हाथों बेचने की तैयारी थी.