धनबाद: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के छह मामलों में एफआइआर दर्ज

धनबाद: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर जिले में आदर्श अचार संहिता के प्रभावी होने की तिथि से लेकर अबतक आचार संहिता उल्लंघन के कुल छह मामलों में एफआइआर दर्ज की गयी है. धारा 107 के तहत अबतक कुल 171 मामले दर्ज किये गये हैं. जिसमें तीन हजार 55 व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है कुल 853 लोगों द्वारा 22 अप्रैल तक बांड भरा गया है. इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी सी-विजिल एप में अबतक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 61 शिकायत प्राप्त हुए हैं. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत एग्यारकुंड प्रखंड में बूथ चौपाल का आयोजन धनबाद: लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए धनबाद जिले के हर प्रखंड पंचायत समेत शहरी इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में एग्यारकुंड प्रखंड में आज से बूथ चौपाल की शुरुवात की गई है. यह कार्यक्रम 2 मई तक चलाया जायेगा. एग्यारकुंड प्रखंड के अतिसंवेदनशील बूथ संख्या 38 एवं 222 के अतिरिक्त कुल सात मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के बीच बूथ चौपाल का आयोजन किया गया.चौपाल कार्यक्रम में बूथ संख्या 38 एवं 222 में स्कूली छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए ग्रामीण मतदाताओं को मतदान की महत्ता बारे में बतलाया गया. ग्रामीणों को c-vigil एप के बारे में भी जानकारी दी गयी. इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड करके आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत दर्ज कराने के 100 मिनट के अन्दर शिकायत का निराकरण कर दिया जायेगा. बूथ चौपाल कार्यक्रम में कुल 174 ग्रामीणों द्वारा c-vigil एप डाउनलोड किया गया. उन्हें बताया गया कि उनका एक वोट कितना बहुमूल्य है. एक वोट के फर्क से किसी उम्मीदवार की हार /जीत हो सकती है. इसलिए सभी काम छोड़कर सर्वप्रथम मतदान करें और अपने आसपास के सभी लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें. बूथ चौपाल में मतदाताओं के बीच EVM/VVPAT की प्रर्दशनी कर लोगों को इसकी जानकारी दी गयी. लोगों को इसके बारे में बताया गया की यह किस तरह काम करता है. लोगों के मन में उत्पन्न सभी शंकाओं को दूर किया गया.वहां उपस्थित सभी लोगों से देश के महा त्यौहार में शामिल होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की गयी. बूथ चौपाल कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे.