धनबाद:मैनेजर राय के खिलाफ कोयला चोरी की FIR, BCCL का कोयला भट्ठा में खपाने का खुलासा

धनबाद: कोयला राजधानी धनबाद में बीसीसीएल की कोलियरियों व साइडिंग से ट्रांसपोर्टिंग की कोयला जीटी रोड के भट्ठों में पहुंच रही है. गोविंदपुर पुलिस ने बीसीसीएल की कोयले को भट्ठे में खपाने के धंधे का खुलासा कर बिजनस मैन व बहुचर्चित कोल कारोबारी मैनेजर पर शिकंजा कसा है. गोविंदपुर पुलिस ने मामले में मैनेजर राय समेत अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है. [caption id="attachment_37286" align="alignnone" width="234"] पुलिस एफआइआर की आवेदन.[/caption] गोविंदपुर पुलिस ने शुक्रवार को जीटी रोड देवली की एक कोयला लोड हाइवा जब्त किया. हाइवा पर 16 टन कोयला लोड है. पुलिस ने चोरी का कोयला समेत हाइवा कर ली है. पुलिस ने मामले में खड़काबाद स्थित महादेव भट्ठा के प्रोपराइटर मैनेजर राय, स्टाफ मुकुल अग्रवाल और हाइवा ड्राइवर अक्षय राम व मालिक अरुण सिंह को नेम्ड एक्युज्ड बनायी है. गोविंदपुर पुलिस स्टेशन के एएसआइ पीके सुधांशु की कंपलेन पर अवैध कोल कारोबार व कोल माइंस एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है. गोविंदपुर पुलिस स्टेशन के अफसर इंचार्ज मनोज कुमार को महादेव भट्ठा में चोरी का कोयला खपाये जाने की सूचना मिली थी. पुलिस शुक्रवार की निरसा की ओर जाते हुए इस हाइवा का पीछा कोयला लदी हाइवा को पकड़ी. पुलिस पूछताछ में हाइवा ड्राइवर ने कहा कि हाइवा पर 16 टन कोयला लोड है. कोयला झरिया से लोड हुआ है. वह पहले भी कई बार वह महादेव हार्ड कोक भट्ठा में कोयला गिरा चुका है. उल्लेखनीय है कि एसएसपी किशोर कौशल जिले में अवैध कोल कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चला रखा है. चोरी-छुपे कोल कोयले का अवैध कारोबार चलाया जाता है. एसएसपी की सख्ती से अवैध कोल कारोबारी परेशान हैं. मैनेजर राय जैसे लोगों के खिलाफ नेम्ड एफआइआर दर्ज होने से अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.