धनबाद:ईद-उल-फितर पर होगी कड़े सुरक्षा इंतजाम, छह जोन में बंटा जिला, सेसेंटिव एरिया में रहेगी विशेष निगरानी

जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसरों का डिपुटेशन

चिन्हित एरिया में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसरों की हुई डिपुटेशन 

धनबाद: ईद-उल-फितर के अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. ईद-उल-फितर के मौके पर  विशेष निगरानी रहेगी.ईद उल फितर 5 या 6 जून को मनाये जाने की संभावना है.

डीसी, एसएसपी व एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) की ज्वाइन साइन से ईद उल फितर को लेकर ज्वाइंट ऑर्डर जारी किया गया है.

ज्वाइंट ऑर्डर के अनुसार ईद उल फितर के अवसर पर धनबाद, बैंक मोड़, भूली, सरायढेला, धनसार, केंदुआडीह, लोयाबाद, जोगता, पुटकी, झरिया, जोरापोखर, तीसरा, सिंदरी, निरसा, चिरकुंडा, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, टुंडी, बाघमारा, महुदा, तोपचांची, हरिहरपुर, कतरास, राजगंज, तेतुलमारी, बलियापुर, बरोरा तथा मधुबन थाना पुलिस स्टेशन एरिया के लगभग दो दर्जन चिन्हित इलाके में विशेष निगरानी रखी जायेगी. विधि व्यवस्था के प्रभावी संधारण के लिए जोनल दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. धनबाद जिला को छह जोन में बांटा गया है. जोन वाइज एक सीनीयर मजिस्ट्रेट एवं एक सीनीयर पुलिस अफसर की डिपुटेशन की गयी है. जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसर अपने क्षेत्र के लिए विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. इसकी सूचना वे जिला नियंत्रण कक्ष तथा डीसी व एसएसपी को भी तत्काल देंगे.ईद उल फितर को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. 

जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में एसडीएम राज महेश्वरम रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नंबर 0326 - 2311211, 2311218 तथा 100 है.जिला नियंत्रण कक्ष में पुलिस अफसरों के सीनीयर इंचार्ज डीएसपी सीसीआर जगदीश प्रसाद, इंस्पेक्टर सह सीसीआर इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर रहेंगे.

डीसी ने ईद उल फितर के अवसर पर निर्बाध पेयजल की आपूर्ति के लिए कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल धनबाद -1 एवं 2 तथा एमडी माडा को निर्देश दिया है कि वे 5 जून  से 6 जून तक की अवधि में निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें. त्योहार के अवसर पर सफाई के लिए एमडी माडा को अपने अधीनस्थ कर्मियों के द्वारा डीएमसी के झरिया, कतरास एवं छाताटांड अंचलों में व्यापक सफाई का कार्य सुनिश्चित करेंगे. म्यूनिशिपल कमिशनर धनबाद अंचल क्षेत्र के अंतर्गत व्यापक सफाई कार्य सुनिश्चित करेंगे.

डीसी ने महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता विद्युत आपूर्ति क्षेत्र धनबाद, अधीक्षक अभियंता विद्युत आपूर्ति अंचल धनबाद एवं लोयाबाद अंचल को ईद उल फितर के अवसर पर विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.ईद उल फितर के अवसर पर सभी कोटी के पुलिसकर्मी का अवकाश भी तत्काल प्रभाव से आगामी 6 जून  तक के लिए स्थगित किया गया है.सभी राजपत्रित पदाधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को भी यह निर्देश दिया है कि वे बिना पूर्वानुमति के ईद उल फितर के अवसर पर सरकार के द्वारा घोषित राजपत्रित अवकाश की अवधि के अंतर्गत मुख्यालय से बाहर नहीं जायेंगे.