धनबाद: जिला जन संपर्क इकाई, धनबाद की पहल, प्रखंड एवं अंचल स्तर पर किया जायेगा मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन

प्रदर्शनी के माध्यम से दी जाएगी योजनाओ कि जानकारी 26 जून से 3 अगस्त तक दिन 11 बजे से दो बजे तक किया जायेगा आयोजन धनबाद: आम जनों को सरकार की विभिन्न लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के लिए प्रखंड एवं अंचल पर मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में डीसी ए दोड्डे ने ने कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार हेतु मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन सभी प्रखंडों में विभिन्न तिथियों में किया जायेगा.इसके आयोजन से आम जनों को जनकल्याण योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सकेगी तथा उनकी समस्या का निराकरण भी अविलंब किया जा सकेगा. समारोह में शिक्षा, पेयजल, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण, कल्याण, आपूर्ति, निर्वाचन, सामाजिक सुरक्षा, पुलिस, वन विभाग, यूआईडी, आपदा, स्वास्थ्य, सहकारिता, पंचायत राज, जनसंवाद, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, स्वच्छ भारत मिशन इत्यादि के स्टॉल लगाये जायेंगे. डीसी ने कहा कि मेला सह प्रदर्शनी में एक हेल्प डेस्क का काउंटर भी लगाया जायेगा.मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन 26 जून को धनबाद प्रखंड में दिन के 11:00 बजे से दो बजे तक किया जायेगा.29 जून को गोविंदपुर प्रखंड, 3 जुलाई को बलियापुर, 6 जुलाई को टुंडी, 10 जुलाई को पूर्वी टुंडी, 13 जुलाई को तोपचांची, 17 जुलाई को बाघमारा, 20 जुलाई को निरसा, 24 जुलाई को कलियासोल, 27 जुलाई को एगारकुंड, 31 जुलाई को झरिया अंचल तथा 3 को पुटकी अंचल में इसका आयोजन किया जायेगा.