धनबाद: धनबाद-रांची इंटरसिटी पुराने टाइम-टेबल से ही चलेगी, जीएम ने दिये आदेश,स्टेशन का किया निरीक्षण

धनबाद: अब धनबाद से रांची जानेवाले इंटरसिटी अपने पुराने टाइम-टेबल के अनुसार ही चलेगी. ईसीसीआर जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने धनबाद दौरे में शुक्रवार को ट्रेन के टाइम में बदलाव पर सहमति जतायी है. जीएम ने ऑन स्पॉट हेडक्वार्टर के अफसरों को को मोबाइल पर निर्देश दिया कि टाइम टेबल बदलने के लिए नोटिफिकेशन जारी करें. जीएम शुक्रवार को धनबाद डीआरएम ऑफिस में रेल अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में डीआरएम अनिल कुमार मिश्र, सीनीयर डीसीएम आशीष कुमार समेत अन्य अफसर मौजूद थे. डीसी रेललाइन पर 15 जून 2017 से बंद पैसेंजर्स ट्रेनों का 24 फरवरी से परिचालन शुरू हो गया है. धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस भी चलने लगी है.इंटरसिटी के परिचालन समय में बदलाव कर दिया गया है, अभी यह ट्रेन दोपहर 12 बजे रांची पहुंच रही है. पहले के टाइम के अनुसार इंटरसिटी दिन के 10 बजे रांची पहुंचती थी. ट्रेन के लेट पहुंचने के कारण पैसेंजर्स की संख्य में कमी आयी है. इसे रेल का रेवन्यू प्रभावित हो रहा है. धनबाद रेल की ओर से मामले की जानकारी जीएम को दी गयी. जीएम ने इंटरसिटी के टाइम टेबल में बदलाव कर पुराने समय पर चलाने का निर्देश दे दिया है. रेल जीएम ने कहा कि धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन यात्री ट्रेनों के परिचालन के लिए पूरी तरह फिट है. कुछ तकनीकी काम बचे हैं, जिसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा. डीसी रेल लाइन पर अब इलेक्शन बाद ही13 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होगा.महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन पहले शुरू करने की कोशिश होगी. डीसी लाइन के निरीक्षण में सबकुछ सामान्य पाया गया. बांसजोड़ा समेत अन्य छोटे स्टेशन में पुराने मैकेनिकल सिग्नल लगे हैं, जिन्हें जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल में बदला जायेगा. जीएम ने गुरुवार की शाम धनबाद स्टेशन के निरीक्षण के दौरान फोरलेन से स्टेशन परिसर में प्रवेश में यात्रियों को हो रही परेशानी का स्थायी समाधान ढूंढऩे की बात कही है. जीएम ने स्टेशन के कैश ऑफिस को सीमित कर रेलकर्मियों के लिए उपयोग करने का निर्देश दिया. जीएम ने कहा कि पाटलिपुत्र स्टेशन के तर्ज पर धनबाद का लुक दिया जायेगा. मैथन डैम, कोल माइंस और झारखंड की कलाकृतियों को दीवारों पर उकेरे जायेंगे जिससे पूरा परिसर नये लुक में दिखेगा. स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया से गैर जरूरी चीजों को हटाने को कहा गया है. धनबाद से फिरोजपुर जानेवाली लुधियाना एक्सप्रेस का परिचालन होटल लोड के साथ शुरू होगा. होटल लोड से ट्रेन के एसी कोच को बेहतर बिजली आपूर्ति होगी, जिससे कोच की ठंडक बनी रहेगी. चुनाव के कारण रैक का अभाव होने से धनबाद से समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिलहाल मुमकिन नहीं है.