धनबाद: यूनियन क्लब इलेक्शन में डांग एंड कमेटी की जीत,रतनजीत सेकरटरी, डीके वर्किंग प्रसिडेंट व अमरजीत उपाध्यक्ष बने

धनबाद: यूनियन क्लब के चुनाव में सेकरेटरी रीतेश शर्मा की टीम को पराजय का सामना करना पड़ा है. रीतेश खुद सेकरटेरी का चुनाव हार गये हैं. रीतेश के पैनल को सिर्फ कैशियर व ज्वाइंट सेकरेटरी पद ही हासिल हो सका है. रतनजीत सिंह डांग ने पिछली हार का बदला ले लिया और इस बार रीतेश शर्मा को हराकर सेकरेटरी का चुनाव जीत गये. डांग की टीम ने वर्किंग प्रसिडेंट व उपाध्यक्ष पोस्ट के साथ वर्किंग कमेटी का भी चुनाव जीत लिया है. नयी कमेटी ने सोमवार को पदभार संभाल ली है. यूनियन क्लब की नयी कमेटी की बैठक में क्लब के डेवलमपेमेंट समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. सेकरेटरी रतन सिंह डांग ने कहा कि टीम वर्क के साथ क्लब का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है. क्लब की जमीन का सदुपयोग होगा. क्लब को तीन फेज में डेवलप किया जायेगा. फर्स्ट फेज में क्लब की मूलभूत सुविधाओं पर फोकस रहेगा. क्लब के बाथरूम व मूलभूत सुविधाओं पर काम करेंगे. सेकेंड फेज में बार व फैमिली लांज तथा थर्ड फेज में रेस्टोरेंट का काम होगा.चेतन गोयनका ने वर्किंग प्रसिडेंट, अजीत गुटगुटिया ने वाइस प्रसिडेंट व रीतेश शर्मा सेकरटेरी पोस्ट का चुनाव हार गये हैं. यूनियन क्लब की नयी कमेटी रतनजीत सिंह डांग-सेकरेटरी डॉ डीके सिंह: वर्किंग प्रसिडेंट अमरजीत सिंह: वाइस प्रसिडेंट अमित कुमार: ज्वाइंट सेकरेटरी विजय कुमार अग्रवाल: कैशियर अंकित कारिवाल, पुनीत तुलस्यान, राहुल नारंग, राकेश कुमार व विनोद प्रसाद कक्कड़ वर्किंग कमेटी पोस्ट पर इलेक्टेड हुए हैं.