धनबाद: कांग्रेस लीडर ने टिकियापाड़ा में बच्चा समेत छह पर कार चढ़ायी, बच्चे की हालत गंभीर,गेसिंग व रेलवे रिजर्वेशन की दलाली में वर्चस्व की लड़ाई

धनबाद: धनसार पुलिस स्टेशन एरिया के टिकियापाड़ा में वर्चस्व को लेकर रविवार को दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. गाली-गलौज धक्का-मुक्की होने के बाद जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान जीशान उर्फ जीसू नामक युवक ने ने छह वर्षीय बालक अर्श सहित कई लोगों पर अपनी स्विफ्ट डिजायर कार चढ़ा दी. सभी घायल हो गये. वहीं अर्श की स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है. अर्श को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन हॉस्पीटल रेफर कर दिया गया है. घायल निसार खान, सिमरन, असलम, साजो का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. कार चढ़ाने वाला युवक किसी मो आलम नामक कांग्रेसी नेता का संबंधी है. घटना के बाद आरोपी व उसके करीबी फरार है. बैंक मोड़ व धनसार पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की. स्थानीय लोगों का कहना है कि गेसिंग व रेलवे के रिजर्वेशन की दलाली में वर्चस्व कायम करने को लेकर दो गुटों में विवाद है. मारपीट के बाद टिकियापाड़ा के दो गुटों में तनाव बना हुआ है. पुलिस जाशान के घर में रेड की है. पकड़े जाने के भय जीशान के परिवार के सभी सदस्य फरार हैं निसार और उसके परिजनों ने . जीशान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पाटलिपुत्र नर्सिंग होम जोड़ाफाटक रोड में मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. धनसार पुलिस ने तुरंत समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवा दिया. पुलिस ने लोगों को अश्वस्त किया कि आरोपी को शीघ्र पकड़ लिया जायेगा. धनसार पुलिस जीशान व आलम को पकड़ने के लिए टिकियापाड़ा उसके घर आवास पर पहुंची थी. पुलिस को सूतना था कि दोनों वहीं पर है. पुलिस हाउसिंग कॉलोनी गयी लेकिन दोनों वहां नहीं मिले. विवाद कारण निसार खान का कहना है टिकियापाड़ा में मेरे घर के समीप दो दिन पहले मेरे परिचित रांगाटांड़ निवासी रूपेश के साथ मारपीट की गयी थी. रूपेश ने धनसार पुलिस को जीशान समेत अन्य के खिलाफ धनसार पुलिस स्टेशन में कंपलेन की थी. धनबाद पुलिस स्टेशन में रविवार को जीशान को बुलाकर चेतवानी देकर मामले में सुलहनामा करा दिया गया. निसार का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई से नाराज जीशान व मोहम्मद आलम, मोनू, सोनू, सैफूल, न सरु, पप्पू, सरफू, फिरोज, ईजू, जया सहित अन्य लोगों ने मेरे घर पर हमला कर भतीजी सिमरन, भाई साजो, भतीजा सुमेर, असलम गुस्से में जीशान ने अपनी कार मेरे भाई असलम व पड़ोस के मोहम्मद इकराम के छह वर्षीय पुत्र अर्श पर चढ़ा दी. मोहम्मद आलम का कहना है कि पुराना विवाद को लेकर निसार खान व उसके साथियों ने घर में घुसकर मारपीट की. ये लोग कार का शीशा तोड़ना चाह रहे थे, कार का संतुलन बिगड़ने से बच्चे को चोट लग गयी.