धनबाद: रेलवे हॉस्पीटल के सीएमएस व महिला डॉक्टर में भिड़ंत, सीएमएस के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में एफआइआर

धनबाद: धनबाद रेल डिवीजन के हॉस्पीटल में चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट और महिला डॉक्टर के भीच भिड़त का मामला पुलिस में पहुंच गयी है. महिला डॉक्टर एएम टोपनो की कंपलेन पर धनबाद एससी-एसटी पुलिस स्टेशन में सीएमएस डा आरएन रॉय के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. सीएमएस के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में एफआइआर दर्ज हुई है. रेलवे हॉस्पीटल की महिला डॉक्टर एएम टोपनो ने सीएमएस डॉ आरएन रॉय पर डांट-फटकार करने व जातिसूचक शब्द कहकर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है. डॉ टोपनो की कंपलेन पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. डॉ टोपनो का कहना है कि वह हॉस्पीटल में एडमिट महिला मरीज आरपीएफ कर्मी उमेश कुमार पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय की चेकअप कर रही थी. पेसेंट के बाहर हॉस्पीटल में रेफर करने की प्रक्रिया की जा रही थी. सीएमएस आरएन रॉय वहां आकर अनावश्यक सार्वजनिक रूप से डांट-फटकार लगाने लगे.उन्होंने जातिसूचक शब्द कह प्रताडि़त किया. महिलाडॉक्टर का आरोप है कि पिछले दो महीनों से सीएमएस उन्हें प्रताडि़त कर रहे हैं. महिला डॉक्टर का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने पर उनके पति रविंद्र कुमार हॉस्पीटल पहुंचकर सीएमएस के पास जब विरोध किया तो वे उन्हें भी अपशब्द कहने लगे. महिला डॉक्टर का कहना है कि वह 27 मई को डीआरएम को घटना की जानकारी दी थी. डीआरएम लेवल से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. सीएमएस ने भी की पुलिस में कंपलेन की सीएमएस आरएन रॉय ने भी धनबाद पुलिस स्टेशन में डॉ एएम टोपनो के पति रविंद्र कुमार पर ऑफिस में आकर कुर्सी उठाकर मारने के प्रयास का आरोप लगाया है. डॉक्टर रॉय का कहना है कि मौके पर मौजूद आरपीएफ कांस्टेबल रविशंकर यादव ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचायी. डॉ टोपनो के पति रविंद्र कुमार ने उन्हें एससीएसटी उत्पीडऩ के मामले में फंसाने की धमकी भी दी है.