धनबाद क्लब के उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व कैशियर निर्विरोध निर्वाचित, पुरानी कमेटी के पदाधिकारियों के खिलाफ किसी ने नहीं किया नॉमिनेशन

धनबाद: धनबाद क्लब में वरीय उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व कैशियर निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं. नॉमिनेशन के लास्ट दिन इन पदाधिकारियों के खिलाफ किसी ने विरोध में नामांकन नहीं किया. इस तरह इन पोस्टों के लिए सिंगल नॉमिनेशन करने वाले सभी पदाधिकारी इलेक्टेड घोषित किये गये. संजीव वियोत्रा-सचिव, वाइएन नरूला -वरीय उपाध्यक्ष ,नंद लाल अग्रवाल-उपाध्यक्ष, विशाल गंगोत्रा- संयुक्त सचिव व यमेश त्रिवेदी- कैशियर निर्विरोध इलेक्टेड हो गये. धनबाद क्लब में कार्यकारिणी के पांच पोस्ट के लिए दीपक अग्रवाल, मनोज खेमका, नितिन जैन, ऋसव गुटगुटिया, ऋतविक दुदानी, वरुण अग्रवाल कुल छह लोगों ने नॉमिनेशन किया है. संभावना है कि 21 मई को नाम वापसी के दिन एक कैंडिडेट अपना नॉमिनेशन वापस ले लेगें. इस तरह कार्यकारिणी के भी पांच पोस्टों के लिए सभी पांच मेंबर निर्विरोध इलेक्टेड हो सकते हैं. क्लब के चुनाव के रिर्टनिंग अफसर डॉ अबीर चक्रवर्ती, डॉ पीके चटर्जी, विक्रम बोरा व कैप्टन बीके सिन्हा ने निर्विरोध इलेक्टेड हुए कैंडिडेटों को फूल का माला पहना कर स्वागत किया. इन इलेक्टेड कैंडिडेटों को 26 मई को दिया सर्टिफिकेट दिया जायेगा. क्लब के चुनाव के कार्यक्रम 21 अप्रैल से 19 मई तक-नॉमिनेशन 20 मई- स्क्रूटनी 21 मई- नामांकन वापसी 26 मई- चुनाव यूनियन क्लब का इलेक्शन 30 जून को होगा धनबाद: यूनियन क्लब का इलेक्शन 30 जून को चुनाव होगा. क्लब कमेटी ने रविवार को इलेक्शन की नोटिफिकेशन जारी कर दी है. नोटिफिकेशन के अनुसार नॉमिनेशन 12 जून से 16 जून तक चलेगा. नाम वापसी 16 जून को है. नॉमिनेशन की स्कूटनी 18 जून को होगी. स्कूटनी के बाद 19 को कैंडिडेटों की लिस्ट जारी की जायेगी. 30 जून को वोटिंग व काउंटिंग होगी.