धनबाद: सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने अपनी बात कार्यक्रम में एक घंटे में की 30 लोगों से बात

फिक्स टाइम से पहले व बाद में भी लोग फोन नंबर 9470554487 पर कॉल कर करते रहे बात धनबाद: सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने शनिवार को अपनी बात कार्यक्रम के माध्यम से धनबाद जिले के लोगों की विभिन्न समस्याओं रूबरू हुए. लोगों ने फोन नंबर 9470554487 पर कॉल करके अपनी समस्या से एसपी को अवगत कराया. तेतुलमारी से रामनाथ सिंह ने एसपी को कॉल करके बताया कि उनके घर में 23 जनवरी 2019 को चोरी हुई थी. तेतुलमारी पुलिस स्टेशन में कंपलेन में दर्ज करायी है. पुलिस केस दर्ज कर कोई कार्रवाई नहीं की है. एसपी ने मामले की जांच कराने की बात कही.वार्ड नम्बर 53 से मिथुन महतो ने पानी की समस्या से अवगत कराया. मिथुन ने सिंदरी म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन ऑफिस में पानी कनेक्शन के लिए फीस समेत आवेदन दिया था. ्भी तक मिथुन को ,अबतक इन्हें पानी का कनेक्शन नहीं मिला है. एसपी ने मिथुन को म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन के कमीशनर से मिलकर समस्या से अवगत कराने को कहा. बलियापुर से एक व्यक्ति ने एसपी से अपनी दुकान के किरायेदार की शिकायत दर्ज करायी. दुकान का एग्रीमेंट समाप्त हो चुका है, दुकानदार भाड़ा बढ़ाने पर विरोध कर रहा और दुकान भी खाली नहीं कर रहा. सिटी एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दुकानदार को नोटिस देने, पुलिस स्टेशन तथा कोर्ट में शिकायत दर्ज कराने को कहा. पाथरडीह पुलिस स्टेशन एरिया से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा टेंपो में भरकर लोहा चोरी किए जाने की शिकायत की गयी. सिटी एसपी ने लोकल थाने से जांच कराकर इसे रोकने का आश्वासन दिया. भूली से महेंद्र महतो ने सार्वजनिक स्थान पर एक ही जगह तीन शराब दुकान होने की शिकायत की. एसपी ने इस मामले को सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर जांच कराने का आश्वासन दिया गया. शिकायतकर्ता ने लाइसेंस एवम् हेलमेट जांच के क्रम में फाइन नहीं लिए जाने बल्कि अलग से पैसे की मांग किए जाने की शिकायत की. सिटी एसपी ने संज्ञान लेते हुए तुरंत डायल 100 पर कॉल करके थाने को शिकायत दर्ज कराने को सलाह दी.केंदुआडीह से खुशबु देवी ने ससुराल वालों द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज करायी. सिटी एसपी ने सबंधित थाने को सूचित करने की बात कही और थानेदार द्वारा कार्रवाई का आश्वसन दिया. धनबाद के विभिन्न स्थानों से लोगों ने कॉल करके अपनी अपनी समस्याओं से सिटी एसपी को अवगत कराया. सरायढेला से रमेश कुमार ने नो एंट्री लगने से होने वाली परेशानी के बारे में बताया. झरिया से एक शिकायतकर्ता ने कोयला लदी गाड़ी हाईवा से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कोयला गिराने की शिकायत दर्ज कराई .कोयला गिराने के कारण कई बार दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिससे लोगों को परेशानी होती है. सिटी एसपी ने लोकल पुलिस स्टेशन से जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सिटी एसपी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह एक अच्छा इनिशिएटिव है अच्छा माध्यम है जिसके जरिए लोग घर बैठे अपनी शिकायत से प्रशासन व संबंधित अधिकारी को अवगत करा सकते हैं. आज लोगों ने अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याओं के लिए कॉल किया.जिसे संबंधित विभाग को भेज दिया जायेगा तथा कुछ थाने से सबंधित मामले में जांच कर न्याय संगत कार्रवाई की जायेगी.