धनबाद: माउंट लिटेरा जी स्कूल में जश्न ए आजादी, स्वतंत्रता दिवस पर हुआ भव्य समारोह का आयोजन

धनबाद:माउंट लिटेरा जी स्कूल बौआकला में 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को भव्य समारोह का आयोजन किया गया.प्रकृतिक परिवेश में अवस्थित माउंट लंटेगा जी स्कूल में अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा न तिरंगा फहराया. मौके पर सचिव राकेश कुमार, डीन डा मिथिलेश व प्रिंसिपल कुमोद पूर्णेंदु समेत अन्य मौजूद थे. समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि एक सर्वोत्कृष्ट विद्यालय की संभावना के साथ इस स्कूल की परिकल्पना की गयी है. उन्होंने इसके लिए स्कूल स्टाफ को सचेष्ट रहने की प्रेरणा दी. डीन व प्रिंसिपल ने सर्वोत्कृष्ट संकल्पना की संभावना को साकार करने का संकल्प लिया. स्कूल की छात्र-छात्राओं ने मौके पर भव्य आकर्षक व मोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.जूनियर व सीनीयर केजी के बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. सोनम व आदित्या समेत अन्य ने भगत सिंह का बलिदान नामक लघु नाटिका के द्वारा जंग एक आजादी का दृश्य उपस्थित कर दिया. अफगानिस्तान की 10 वीं की छात्रा सनम की देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुती ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया. तपसिया, नव्या, नैसी, त्रिशा, अवंतिका, रुद्ध, मोहित, विवेकानंद की प्रस्तुती ने खूब तालियां बटोरी.मंच संचालन इशु राज ने किया. मुरारी प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया.