धनबाद:बीसीसीएल अफसर आरके रमण के धनबाद व सुपौल आवास पर सीबीआइ रेड

जमीन अन्य प्रोपर्टी का पता चला आय से अधिक संपत्ति मामले में शिकंजा कसा धनबाद: सीबीआइ ने जनवरी माह में घूस लेते पकड़े गए बीसीसीएल कुसुंडा एरिया के गोंदूडीह कोलियरी के प्रोजेक्ट अफसर आरके रमन के धनबाद व सुपौल ठिकानों पर रेड मारी है. धनबाद सीबीआइ की टीम मंगलवार को रमण के धनबाद व सुपौल स्थित घर पर रेड कर छानबीन की, सीबीआइ को रेड के दौरान प्रारंभिक जांच में रमण के पास लगभग 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का पता चला है.सीबीआइ रेड में कई एकड़ जमीन समेत अन्य जगहों पर इन्वेस्टमेंट व आय से अधिक संपत्ति से संबंधित कई कागजात मिले हैं. जांच के दौरान रमन का एसबीआइ में एक लॉकर होने की जानकारी मिली है. लॉकर में कैश व सोना होने की बात है. बिग बाजार के पास रमण की एक कीमती भखंड भी है. रमन का धनबाद के अलावा रांची में भी फ्लैट है.सीबीआइ सोर्सेंज का कहना है कि जब्त कागजातों की जांच पूरी होने के बाद रमण की प्रोपर्टी का आंकड़ा बढ़ सकता है. सीबीआइ ने पिछेल 15 जनवरी को गोंदुडीह के पीओ रहे आरके रमण को बीसीसीएल कर्मी नरेश बाउरी से पांच हजार रुपये घूस लेते पकडी थी. सीबीआइ ने रमण जेल भेजी थी. सीबीआइ रमण को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. बीसीसीएल ने सीबीआइ द्वारा पकड़े जाने के बाद रमण को सस्पेंड कर दिया था. बेल मिलने के बाद जेल से निकलने पर रमण अभी बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन में पोस्टेंड हैं. कुसुंडा में दो-दो बार जीएम रहे एक अफसर से रमण की नजदीकियां जगजाहिर है.