धनबाद: झरिया में जल संकट समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर मेयर से मिली बीजेपी एमएलए संजीव की वाइफ रागिनी सिंह

धनबाद: बीजेपी के झरिया एमएलए संजीव सिंह की वाइफ रागिनी सिंह सोमवार को डीएमसी ऑफिस मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल से मिलकर झरिया में पानी, बिजली, सड़क और पार्क जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. रागिनी ने झरिया में जल संकट समेत अन्य समस्याओं से संबंधित 11 सूत्री मांग पत्र मेयर को सौंपा. मेयर ने रागिनी को आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में झरिया में जल संकट का स्थायी समाधान हो जायेगा. जेल में बंद एमएलए संजीव सिंह अपने विधानसभा झरिया की जनता व वहां की समस्याओं को लेकर लगातार गंभीर हैं. वह जेल से ही उचित माध्यम लगातार झरिया की समस्याओं का समाधान करने के लिए विभाग व अफसरों को पत्राचार करते रहते हैं. [caption id="attachment_35064" align="alignnone" width="300"] बीजेपी नेताओं के साथ मेयर से मिली रागिनी.[/caption] एमएलए संजीव की ओर से रागिनी ने 11 सूत्री मांग पत्र मेयर को सौंपते हुए कहा कि झरिया में जल संकट गंभीर है. जल संकट से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मेयर ने कहा कि कॉरपोरेशन झरिया में जल संकट के समाधान के लिए गंभीर है. वाटर सप्लाई प्लानिंग की 229 करोड़ की टेंडर प्रक्रिया में है. वर्तमान में जल संकट को दूर करने के लिए टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था की जा रही है. डीएमसी ने इसके लिए मोबाइल नबंर-9835102573 जारी किया है. मेयर ने झरिया की सड़कों के मुद्दे पर कहा कि तीस किलोमीटर रोड का निर्माण किया जायेगा. रोड के लिए जल्द ही टेंडर निकलेगा. रागिनी ने मांग पत्र के माध्यम से मेयर से चिल्ड्रेन पार्क, कतरास मोड़ और नेहरू पार्क का जल्द से जल्द सौंदर्यीकरण की मांग की. मेयर ने इस दिशा में समुचित पहल का आश्वासन दिया. झरिया के कतरास मोड़ से बाटा मोड़ होते थाना तक सड़क कालीकरण कराए जाने, झरिया के बन्द पड़े स्ट्रीट लाइट को चालू कराने, नाला का निर्माण, 2 नम्बर डुमरी मोड़, जोड़ापोखर थाना मोड़, डिगवाडीह डिनोबली मोड़ पर हाई मास्ट लाइट लगाने, भागा में सड़क निर्माण एवम विवाह भवन की मांग की गयी. रागिनी के साथ बीजेपी लीडर जियाडा डायरेक्टर सत्येंद्र कुमार, बीजेपी मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, अवधेश राय, शैलेश सिंह, अभिषेक पांडेय, महंत पांडेय समेत अन्य मौजूद थे.