धनबाद: बीसीसीएल ने सुदामडीह वाशरी जोन के आरसीएमएस सेकरेटरी पंकज मिश्रा को अवांछित व्यक्ति घोषित किया, persona nongrata लगाया

  • सुदामडीह वाशरी समेत बीसीसएल  के सभी ऑफिस में नो इंट्री
  • अब पंकज से बीसीसीएल में किसी लेवल कोई अफसर वार्ता नहीं करेंगे
धनबाद: बीसीसीएल मैनेजमेंट ने आरसीएमएस सुदामडीह वाशरी जोन के सेकरेटरी को तत्काल प्रभाव अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है. बीसीसीएल ने कंपनी के अफसरों को धमकी देने, दुर्व्यवहार करने के मामले में पंकज को persona nongrata(परसोना नन ग्राटा) घोषित किया है. बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन से जाारी आदेश में कहा गया है कि पंकज मिश्रा को सुदामडीह कोल वाशरी, कोयला भवन समेत बीसीसीएल के सभी एरिया व यूनिट में प्रवेश वर्जित(नो इंट्री) कर दिया गया है.
Download pdf File Please Click here : persona nongrata
बीसीसीएल के अफसरों से कहा गया है कि वह पंकज मिश्रा को अपने-अपने ऑफिस में प्रवेश न करने दें. पंकज से किसी प्रकार का कोई वार्ता न करें. आरोप है कि पंकज मिश्रा ने छह जून को सुदामडीह कोलवाशरी में सहायक प्रबंधक ट्रांसपोर्ट व एचवीएस इंचार्ज शंभू कुमार के साथ अभद्र, अशोभनीय, अमानवीय व अंसवैधानिक व्यवहार किया. शंभू प्रसाद  गैरेज-वन से निरीक्षण कर एक कर्मचारी के साथ बाइक से लौट रहे थे. अफसर एसोसिएशन ने मामले की सीएमडी से कंपलेन की थी. बीसीसएल मैनेजमेंट को कंपलेन मिली है कि पंकज द्वारा पूर्व में भी बीसीसीएल सुदामडीह वाशरी के अफसरों के साथ अभद्र व अमानवीय व्यवहार किया जाता रहा है. अफसरों को फरजी केस में फंसाने की धमकी दी जाती है.इससे वाशरी के अफसरों में भय, दहशत व असंतोष का माहौल है. यह गंभीर बात है. विरोधियों का आरोप है कि पंकज मिश्रा सुदामडीह वाशरी के पीओ एसके सिन्हा समेत अन्य अफसरों पर अपने दो-चार चेहते को संडे ड्यूटी के लिए प्रेशर बनाते रहते हैं. अपने विरोधी को जहां तहां ट्रांसफर करने, अपने लोगों को खास जगह पर पोस्टिंग का प्रेशर बनाते हैं. अफसर के इनकार करने पर धमकी व गाली-गलौज देते हैं. अफसरों को पिस्टल दिखाकर डराया जाता है. पंकज ने नागालैंड से पिस्टल की लाइसेंस ले रखी है. पंकज के साथ आधा दर्जन दबंग  के युवकों की टोली चलती है. वाशरी से कोल ट्रांसपोर्टिंग में पंकज एंड कंपनी एक ग्रुप बनाकर पर ट्रक के हिसाब से रंगदारी वसूलता है. रगंदारी का हिस्सा सुदामडीह पुलिस समेत अन्य पुलिस अफसर व बीसीसीएल अफसरों को जाती है. पंकज पहले जेल भी जा चुका है. नागालैंड से गलत तरीके से पिस्टल का लाइसेंस हासिल करने वाला पंकज मिश्रा यूनियन के नाम पर रंगदारी व ठेकेदारी करता है. आरोप है कि सुदामडीह कोलवाशरी में उसके नाम से ठेका चलता है. ठेकेदारी व रंगदारी से वह काफी प्रोपर्टी अर्जित कर चुका है. धनबाद में लाखों रुपये खर्च कर आलीशान घर बनवाया है. पंकज अभी जेपीसीसी का डेलीगेट है और सिंदरी से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने का सपना देख रहा है. आरोप है कि सुदामडीह में लाल झंडा के एक लीडर के साथ पंकज का रंगदारी व बीसीसीएल आवास कब्जा करने के मामले में सिंडिकेट चल रहा है. बीसीसीएल के लोग उससे डरते हैं और पुलिस रंगदारी शुल्क लेकर उसकी मदद करती है. पुलिस व इनकम टैक्स के साथ सीबीआइ अगर गहराई से जांच करें तो पंकज की कारगुजारी सामने आ सकती है. हलांकि पंकज अपने उपर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताता है. उसका कहना है कि मजदूर हित की बात करने व मैनेजमेंट की गलत कारगुजारियों का विरोध करने पर उसे बदनाम किया जा रह है. बतायाजाता है कि पंकज को पाथरडीह कामिनी कल्याण में बीसीसीएल की आवास पर कब्जा कर रहने वाला छोटू नाम का कलमबाज मदद करता है. कलमबाज खुद को बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन के अफसरों तक अपनी पहुंच बताकर कोलियरी व आउटसोर्सिंग में भयादोहन करता है. पंकज की वसूली में कलमबाज को भी हिस्सेदारी मिल रही है. पंकज के खिलाफ पहले भी उठती रही है आवाज