धनबाद: PMCH में Postgraduate की पढ़ाई के लिए BBMKU ने दी मंजूरी, MCI लेगी फाइनल डिसीजन

धनबाद: बीबीएमकेयू( बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) की संबंधन कमेटी ने पीएमसीएच को पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मंजूरी दे दी. यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई बैठक में लोकल लेवल पर हुई इंक्वायरी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर संबंधन को स्वीकृति दी गई. यूनिवर्सिटी से संबद्धता मिलने के बाद अब पीएमसीएच की एमसीआइ को आवेदन भेजा जायेगा. पीएमसीएच में पीजी की पढ़ाई के लिए वर्ष 2013 से प्रयास चल रही है. कॉलेज मैनेजमेंट ने इस साल ने 16 विषयों के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) से मंजूरी मांगी थी. एमसीआइ ने मैन पावर व शिक्षकों की कमी का हवाला देकर पीजी की स्वीकृति प्रदान नहीं की. पीएमसीएच मैनेजमेंट व गर्वमेंट की ओर पीजी की पढ़ाई को लेक पहल की जा रही है. विनोबा भावे विश्वविद्यालय से पीएमसीएच में पीजी की संबद्धता के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी है. पीएमसीएच ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वद्यिालय स्थापना के बाद यहां से स्वीकृति के लिए आवेदन दिया था. पीएमसीएच की लगातार कोशिशों के बावजूद परजेंट सेशन (2019-20) में पीजी की पढ़ाई के लिए अनुमति नहीं मिल पायी है. पीएमसीएच में संसाधन की कमियां काफी हद तक दूर कर दी गईं है. पीएमसीएच में अभी भी प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर की कमी है. पीएमसीएच ने फिर से सेशन 20-21 के लिए पीजी की पढ़ाई शुरु करने की पहल कर रही है. सबजेक्ट सीट
  1. मेडिसिन विभाग - 11
  2. सर्जरी 10
  3. आर्थोपेडिक्स - 7
  4. गायनोक्लॉजी - 10
  5. ईएनटी 7
  6. आइ - 6
  7. एनेस्थिेसियोलॉजी - 7
  8. पैथोलॉजी - 14
  9. फैमिली मेडिसिन - 4
  10. जेरिएट्रिक मेडिसिन - 4
  11. कुल 80