धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस ने जमीन कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाले को पिस्टल और गोली के साथ दबोचा

  • गैंगस्टर फहीम के भाई को से भी ठगे हैं पांच लाख
  • सानो खान ने एसएसपी को की थी कंपलेन
धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन की पुलिस ने जमीन कारोबारियों से रंगदारी वसूली करने वाला पांडरपाला निवासी शहाबुद्दीन सिद्दीकी को बैंक मोड़ पुलिस ने देशी पिस्तौल और दो जिंदा गोली के साथ दबोच लिया है. डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी. डीएसपी ने मीडिया को बताया कि एसएसपी को 4 जून को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जो पूर्व से जमीन कारोबारियो से रंगदारी मांगने के केस में में वांछित है और कारोबारियों से रंगदारी वसूली करता है, वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है.एसएसएपी के निर्देश पर स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने रेलवे ट्रेनिंग स्कूल वासेपुर के समीप से शहाबुद्दीन सिद्दीकी को एक देशी पिस्तौल एवं 0.315 बोर की दो जिन्दा गोली के साथ अरेस्ट कर ली. शहाबुद्दीन के पास के दो मोबाइल फोिन भी बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि शहाबुद्दीन के खिलाफ पहले से ही पुलिस में रंगदारी के केस दर्ज है. इस क्रिमिनल का पकड़ा जाना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. स्पेशल टीम में इंस्पेक्टर सह बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन के ओसी मनोज कुमार ठाकुर, ट्रेनी एसआइ सत्येंद्र कुमार पाल व आर्म्स गार्ड के जवान शामिल थे. पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जायेगी. उल्लेखनीय है कि शहाबुद्दीन ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के भाई नसीन खान उर्फ सोनो खान से जमीन दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी करने ली है. जाली दस्तावेज के सहारे जमीन देने के नाम पर रकम लेकर शहाबुद्दीन अब पैसे वापस नहीं कर रहा था. सानो ने मामले में एसएसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया था.