धनबाद: बैंक मोड़ मटकुरिया सुयश क्लिनिक में पेट में थी पथरी की ऑपरेशन के पेसेंट की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

डा. समीर कुमार पर ऑपरेशन व ट्रीटमेंट में लापरवाही का आरोप धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के मटकुरिया स्थित सुयश क्लीनिक में सोमवार तड़के तीन बजे पथरी की ऑपरेशन के दौरान करकेंद के छाताबाद निवासी संजय अग्रवाल (46) की मौत हो गयी. परिजनों डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि लापरवाही के कारण संजय की जान गई है.डॉक्टरों का कहना है संजय को काफी कॉम्प्लिकेशन था, जिसकी वजह से उसे बचाया नहीं जा सका.मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर शांत करायी. परिजनों ने पुलिस में कंपलेन की है. व्यवसायी संजय को गाल ब्लैडर में पथरी थी. डॉक्टर समीर कुमार से जांच कराने पर ऑपरेशन की बात कही गयी. संजय को ऑपरेशन के लिए रविवार को सुयश क्लीनिक में एडमिट कराया गया. संजय को शाम 6:30 बजे ऑपरेशन के लिए ओटी में ले जाया गया. ऑपरेशन के बाद संजय की हालत बिगड़ने लगी. डॉक्टरों ने कोशिश की लेकिन संजय को बचाया नहीं जा सका. संजय की मौत के बाद परिजन लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. संजय की मौत की सूचना पाकर करकेंद से काफी संख्या में लोग मटकुरिया पहुंचे. परिजनों ने कहा कि डॉक्टरों पर लापरवाही के लिए पुलिस में केस की जायेगी. आईएमए के भी पदाधिकारी नर्सिंग होम पहुंचे और डॉक्टर से घटना जानकारी ली. सुयश क्लीनिक के संचालक डॉ समीर कुमार का कहना है कि पेसेंट को कई कंप्लीकेशन थे. उनकी पित्त की नली ब्लॉक थी, और कई इंटरनल प्रॉब्लम थे. इलाज के दौरान पेसेंट को बचाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन हम कामयाब नहीं हो सके, मौत पर हमें भी दुख है.