धनबाद:अकीदत के साथ मनायी गयी बकरीद, मस्जिद-ईदगाहों में अकीदतमंदों ने पढ़ी नमाज

धनबाद: कोयला राजधानी धनबाद में सोमवार को बकरीद का त्योहार अकीदत के साथ मनाया गया.अकीदतमंदों ने ईदगाह और मस्जिदों में अकीदत के साथ बकरीद की नमाज अता की. रेलवे ग्राउंड में सुबह विशेष नमाज का आयोजन किया गया. नमाज में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए. बकरीद मुस्लिम समाज का खास पर्व है,जो हजरत इब्राहिम के अल्लाह के प्रति अपने बेटे इस्माइल की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है. बकरीद त्याग और कुर्बानी का त्योहार है. यह प्रेम और भाईचारगी का संदेश देता है.अकीदतमंदों ने रेलवे ग्राउंड में नमाज के दौरान अल्लाह ताला से देश, झारखंड और अपने परिवार की तरक्की के लिए दुआ की. झरिया. सिंदरी, बलियापुर, गोविंदपुर बरवाअड्डा, निरसा, चिरकुंडा, कतरा, तोपचांची, केंदुआ, करकेंद, महुदा, पुटकी, बाघमारा, टुंडी आदि इलाकों में बकरीद शांति पूर्वक मना. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये दिये थे. सेसेंटिव एरिया में पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट का डिपुटेशनम किया गया था. जिले को छह जोन में बांटकर सीनीयर पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को जोनल प्रभारी बनाया गया था.