धनबाद: आरोग्य भारती ने बलियापुर आमटाल में खोले दो चिकित्सा परामर्श केन्द्र

धनबाद: आरोग्य भारती धनबाद की एक बैठक रविवार को आमटाल (बलियापुर) में संरक्षक श्री यतेन्द्र नाथ ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आरोग्य भारती के जिला सचिव जय प्रकाश नारायण सिंह ने आज के परिप्रेक्ष्य में आरोग्य भारती कि उपयोगिता और संघीय ढांचे पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि संपूर्ण राष्ट्र मे जड़ी बूटियों का आपार भंडार है हमें इसका संरक्षण और संग्रहण करना चाहिए. आज एलोपैथ के महंगी इलाज के चलते अनेकों परिवार कंगाल हो गये. बैठक के बाद दो चिकित्सा परामर्श केन्द्र का उदघाटन किया गया. एक चिकित्सा परामर्श केन्द्र का संचालन डॉ राजेश सिंह व दूसरे का डॉ एच सी चन्द्र मित्रा के द्वारा किया जायेगा. इस अवसर आरोग्य भारती के संयुक्त सचिव डी एस चौबे, औषधीय पौधा प्रमुख दीपक आरटिकेट , डॉ राजेश सिंह ,डॉ एच सी चन्द्र मित्रा, बाबु भट्टाचार्जी,नंद गोपाल पाल, मोहर प्रमाणिक,राजेश भुईया, चंदन कुमार ,प्रह्लाद भुईया, संजय भुईया, अंकित सिंह, शक्ति पासवान, शिवकुमार बाउरी,शोभनाथ बाउरी उपस्थित थे. सभा का समापन बाबू भट्टाचार्जी के धनबाद ज्ञापन के उपरान्त हुआ.