धनबाद: IIT-ISM में बीटेक की सभी 952 सीटें फुल, ईडब्ल्यूएस कोटा की सीट भी खाली नहीं

धनबाद: IIT-ISM धनबाद में बीटेक की सभी 952 सीटें फूल हो गयी है. सुपर न्यूमेररी तथा आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) कोटाकी सीटें भी भर गयी है. ऑल इंडिया में टोटल 2,15, 861 स्टूडेंटों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 2,02,768 स्टूडेंटों ने च्वाइस भरा. 13,093 स्टूडेंटों ने च्वाइस नहीं भरा. टोटल 2,15, 861 स्टूडेंटों ने 107 इंस्टीच्युटों में 2,24,89,623 च्वाइस भरा. इनमें 23 आइआइटी, 31 एनआइटी, 25 ट्रिपल आइआइटी तथा 28 जीएफटीआइ शामिल हैं. फस्ट अलाउटमेंट लिस्ट तथा ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक के बाद बुधवार को सेकेंड राउंड का ओपनिंग क्लोजिंग तथा सीटें जारी की गयी है. सेकेंड राउंड में ओपनिंग रैंक 1619 तथा क्लोजिंग रैंक 10844 गया है.सेकेंड राउंड का स्टेटस तीन जुलाई को जारी कर दिया गया.सेकेंड राउंड के लिए स्टूडेंटों को चार से पांच जुलाई तक रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्टिंग, सर्टिफिकेटोंकी जांच तथा सीट एक्सेप्टेंस किया जायेगा. सेकेंड राउंड का ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक सबजेक्ट ओपनिंग रैंक क्लोजिंग रैंक केमिकल इंजीनियरिंग - 5624 - 7745 सिविल इंजीनियरिंग - 6807 - 7959 कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग - 1619 - 2713 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 3189 - 5524 इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग- 2755 - 4812 इंजीनियरिंग फिजिक्स - 6467 - 7913 पर्यावरण इंजीनियरिंग - 7984 - 10822 मेकेनिकल इंजीनियरिंग - 4719 - 6396 मिनरल इंजीनियरिंग- 5304 - 10735 माइनिंग इंजीनियरिंग - 6890 - 9610 माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग - 8540 - 10259 पेट्रोलियम इंजीनियरिंग - 6060 - 7852 मैथ एंड कंप्यूटिंग - 2897 - 3773 अप्लाईड जियोलॉजी - 9772 - 10844 अप्लाईड जियोफिजिक्स - 7862 - 10101