धनबाद: IIT-ISM में एमटेक के 29 सबजेक्ट में 701 सीटों पर एडमिशन होगा, GATE का कटऑफ जारी

धनबाद: गेट एग्जाम 2019 का रिजल्ट जारी होने के साथ ही कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिया गया है. आइआइटी मद्रास के जिम्मे गेट एग्जाम 2019 का रिजल्ट जारी करने की जिम्मेवारी थी. कटऑफ मार्क्स आधार पर आइआइटी आइएसएम एमटेक में एडमिशन लेगा. स्टूडेंटों के गेट एग्जाम में कितने मार्क्स मिले हैं, वह भी शनिवार को देखा जा सकेगा. स्टूडेंटों को 31 मई से पहले रिजल्ट डाउनलोड करना होगा. आइआइटी आइएसएम में गेट से होने वाले एडमिशन को लेकर पहले राउंड की काउंसिलिंग के लिए कटऑफ मार्क्स जारी कर दिया है. एमटेक के 29 सबजेक्ट में कुल 701 सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा. एमटेक में पहले राउंड की काउंसिलिंग के लिए जो कटऑफ मार्क्स में सबसे अधिक इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में 799 है. सबसे कम फ्यूल इंजीनियरिंग का कटऑफ 503 है. कटऑफ मार्क्स इंजीनियरिंग जियोलॉजी में जेनरल क्लास के लिए 630, ओबीसी के लिए 559, एससी 503, एसटी 254 कटऑफ माक्र्स जारी किया गया है. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में जेनरल क्लास के लिए 748, ओबीसी 677, एससी 552, एसटी 533, माइनिंग इंजीनियरिंग जेनरल क्लास के लिए 734, ओबीसी 672, एससी 622, एसटी 254, अर्थक्वेक साइंस एंड इंजीनियरिंग में जेनरल क्लास 636, ओबीसी के लिए 567, एससी 503, एसटी 556, पेट्रोलियम जेनरल क्लास के लिए 709, ओबीसी 580, एससी 346, एसटी 170, माइनिंग मशीनरी जेनरल क्लास के लिए 722, ओबीसी 684, एससी 519, एसटी 487, मिनरल इंजीनियरिंग जेनरल क्लास 666, ओबीसी 579, एससी 312, एसटी 418, फ्यूल इंजीनियरिंग जेनरल क्लास के लिए 503, ओबीसी 366, एससी 303, एसटी 418, इंडट्रीयल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जेनरल क्लास के लिए 799, ओबीसी 743, एससी 604, एसटी 428.