धनबाद: एसीबी ने बोकारो कसमार बीडीओ ऑफिस के अकाउंटेंट को 15 हजार रुपये घूस लेते दबोचा

धनबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) धनबाद डिवीजन की टीम ने बोकारो जिले के कसमार बीडीओ ऑफिस के उर्दू अनवादक सह सह सहायक स्थापना शाखा सह लेखा प्रभारी मोहम्मद गौहर इकबाल को 15 हजार रुपये घूस लेते दबोची है. जामगोड़िया चास मुफस्सिल निवासी जनसेवक अजय कुमार दास से गौहर घूस ले रहे थे. एसीबी ने कोर्ट में पेशी के बाद गौहर को जेल भेज दी है.एसीबी गौहर के ऑफिस व घर की भी सर्च की है. क्या है मामला कसमार बीडीओ ऑफिस के जनसवेक अजय कुमार दास का संथाली भाषा में पास होने के बाद वेतन वृद्धि बकाया था. जनसेवक अजय का वेतन संथाली भाषा की परीक्षा पास करने के बाद बढ़ा था.अजय का वेतन समेत अन्य का बकाया राशि 72,402 रुपये होता है. लेखा शाखा के प्रभारी सहायक मो गौहर ही बिल बनाते हैं. गौर ने अजय दास से बिल बनाकर भुगतान कराने के एवज में 20 परसेंट यानी 15 हजार घूस मांग की जा रही थी. जनसेवक अजय ने एसीबी धनबाद ऑफिस में लेखा सहायक गौहर द्वारा 15 हजार घूस मांगे जाने की कंपलेन की. एसीबी की टीम कसमार बीडीओ ऑफिस आकर जांच की तो जनसेवक का आरोप सही पाया गया. एसीबी ने बीडीओ ऑफिस के सहायक गौहर के खिलाफ एफआइआर दर्ज की. एसीबी ने बुधवार को बीडीओ ऑफिस में जनसेवक अजय दास से 15 हजार घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया. गौहर मूलत: बिहार के जहानाबाद जिले के काको पुलिस स्टेशन एरिया के बाजार टोला के रहने वाले हैं.