धनबाद: District Board के इंस्पेक्शन बिल्डिंग में आग लगी, Chairman और DDC के लिए रिजर्व रूम जलकर नष्ट हुआ

धनबाद: धनबाद डिस्ट्रीक बोर्ड के इंस्पेक्शन बिल्डिंग (गेस्ट हाउस) में शुक्रवार की सुबह पांच बजे भीषण आग लग गयी.आग लगने से डिस्ट्रिक बोर्ड चेयरमैन और डीडीसी सह सीईओ के लिए रिजर्व रूम के जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया. मौके पर पहुंची फायर बिग्रे़ड की दमकल ने आग पर काबू पाया. आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.निरीक्षण भवन के स्टाफ भी मामले में अनभिज्ञता जता रहे हैं. आग इंस्पेक्शन बिल्डिंग के दोनों वीआईपी रूम में ही लगी थी.यह रूम केवल चेयरमैन व सीईओ के लिए रिजर्व रहता है. इस रूम को किसी दूसरे के लिए बुक नहीं किया जाता.आग से दोनों रूम बुरी तरह जल गया है. रूम की कोई चीज सुरक्षित नहं बची है.रूम से एनसीसी का एक अधजला सर्टिफिकेट मिला है, जिस पर संदीप कुमार वर्मा का नाम लिखा है. कहा जा रहा है कि संभवत: संबंधित व्यक्ति ही इंस्पेक्शन बिल्डिंग के वीआइपी कमरे में ठहरा था. आग लगने के बाद संबंधित व्यक्तिइंस्पेक्शन बिल्डिंग छोड़ निकल गया. बताया जाता है कि एक साल पहले भी डिस्ट्रीक बोर्ड के इंस्पेक्शन बिल्डिंग के चार नंबर कमरे में आग लगी थी. आग से कमरा जलकर राक हो गया था. उस समय आग लगने का कारण बिजली की शार्ट सर्किट की बात कही गयी थी.