धनबाद: धनबाद में हुई 61 परसेंट वोटिंग, शांतिपूणर् मतदान संपन्न: डीसी

धनबाद: धनबाद संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में रविवार शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग संपन्न हो गयी.धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 61 परसेंट वोटिंग हुई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी.

डीसी ने बताया कि  धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के बोकारो में 52, चंदनकियारी 73,  सिन्दरी 69, निरसा 66, धनबाद 54 तथा झरिया में 52 परसेंट वोटिंग हुई.गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के टुंडी में 68 तथा बाघमारा में 61 परसेंट वोटिंग हुई.उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में तकनीकी खराबी आई थी. कंट्रोल रूम में इसकी सूचना प्राप्त होते ही 104 वीवीपैट, 48 बैलट यूनिट तथा 42 कंट्रोल यूनिट को तत्काल बदल दिया गया.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 20,68,233 है. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 9,46,641, पुरुष 11,21,558 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 34 है. गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के टुंडी एवं बाघमारा में कुल मतदाताओं की संख्या 5,50,882 है. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 2,53,779, पुरुष 2,97,100 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 3 है.धनबाद संसदीय क्षेत्र के दो विधानसभा क्षेत्र चंदनकियारी व बोकारो बोकारो जिले में पड़ता है. गिरिडीह संसदीय क्षेत्र का दो विधानसभा क्षेत्र टुंडी व बाघमारा धनबाद जिला में पड़ता है.