धनबाद: पीएमसीएच के 50 50 security guards गार्ड 30 जून से हट जायेंगे, गार्डों ने एमएलए राज सिन्हा से मिलकर लगायी गुहार

धनबाद: पीएमसीएच में तैनात जी अलर्ट कंपनी के 50 सिक्युरिटी गार्डों की सेवा 30 जून से समाप्त हो जायेगी. सभी गार्ड 30 जून से बैठा दिये जायेंगे.पीएमसीएच ने सिक्युरिटी एजेंसी को पत्र लिखकर इस आशय की जानकारी दी है.पीएमसीएच अब नई सिक्युरिटी एजेंसी के लिए टेंडर निकाल रहा है. पीएमसीएच मैनेजमेंट के आदेश के बाद सिक्युरिटी गार्डों ने रविवार को एमएलए राज सिन्हा से मिलकर अपनी नौकरी बचाने की गुहार लगायी. सिक्युरिटी गार्डों एमएलए से कहा कि वे सभी 2016 से यहा कार्यरत हैं. पीएमसीएच द्वारा 30 जून से कंपनी की सेवा समाप्त करने देने से वे लोग बेरोजगार हो जायेंगे. एमएलए ने पीएमसीएच सुपरटिटेंडेट को फोन कर मामले की जानकारी ली. एमएलए ने सिक्युरिटी गार्डों को मामले में सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है. जी अलर्ट कंपनी को पीएमसीएच में वर्ष में 2016 से 50 सिक्युरिटी गार्ड देने का टेंडर मिला था. पिछले साल अक्टूबर में ही कंपनी का एग्रीमेंट समाप्त कर दी गयी थी. अब तक पीएमसीएच से मिल रहे एक्सटेंशन पर कंपनी गार्ड की ड्यूटी दे रही थी. गर्वमेंट ने एक जुलाई से सभी प्राइवेट गार्डों को पीएमसीएच से हटाने का आदेश दे दिया है. पीएमसीएच में सुरक्षा, सफाई, मैनपावर के संबंध में कार्य कर रही एजेंसी को हटाकर नये एजेंसी का चयन करने का आदेश मिला है. इस दिशा में कार्रवाई शुरु कर दी गयी है.