देवघर: पुलिस ने महिला के साथ छेड़छाड़ मामले में जेविएम एमएलए प्रदीप यादव से पूछताछ की

प्रदीप का आरोप राजनीतिक साजिश के तहत फंसाने की कोशिश पुलिस पूछताछ के बाद साइबर थाना से बाहर निकलते एमएलए प्रदीप यादव. देवघर: देवघर पुलिस ने जेविएम एमएलए प्रदीप यादव से पार्टी की एक महिला नेत्री के छेड़छाड़ व उत्पीड़न करने के मामले में गुरुवार को पूछताछ की. एमएलए से देवघर के साइबर थाना में एसडीओपी विकास चंद्र श्रीवास्तव और आईओ संगीता कुमारी ने पूछताछ की. पुलिस ने नोटिस देकर एमएलए को अपना पक्ष रखने के लिए कहा था. एमएलए ने पुलिस के समक्ष अपना पक्ष रखा. पुलिस पूछताछ के बाहर प्रदीप ने कहा कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. समय आने पर सभी बातों का खुलासा हो जायेगा. विधायक प्रदीप को इस मामले में 14 जून तक अपना पक्ष रखने को कहा गया था. पुलिस इस मामले में एमएलए के बाडीगार्ड को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजी है. पुलिस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर सकती है. लोकसभा चुनाव के दौरान ही प्रदीव यादव के खिलाफ उनके ही पार्टी की एक नेत्री ने गंभीर आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज करायी थी. प्रदीप की ओर से देवघर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम मोहम्मद नसरुद्दीन की अदालत में दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर 17 जून को सुनवाई होनी है.