झारखंड:विकास हमारा संकल्प- अंतिम सांसें गिन रहा उग्रवाद:CM रघुवर दास

  • 65 आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया
रांची: सीएम रघुवर दास ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में राज्य की जेलों व हॉस्पीटलों के लिए नवनियुक्त 85 पारा मेडिकल स्टाफ व उग्रवादी हिंसा में मारे गये सामान्य नागरिकों के 65 आश्रितों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया. सीएम ने नवनियुक्त सभी 150 कर्मियों को शुभकामनाएं भी दीं. सीएम ने कहा कि राज्य में उग्रवाद अंतिम सांसें गिन रहा है. उग्रवाद को जड़ से उखाड़कर फेंकना और राज्य में अमन, चैन कायम कर विकास को रफ्तार देना सरकार का संकल्प है. उग्रवादी मुक्त झारखंड सरकार की प्राथमिकता है. नक्सल हिंसा के मृतकों की जान तो वापस नहीं लाई जा सकती, लेकिन उनके आश्रितों के साथ सरकार हमेशा खड़ी रहेगी. सीएम ने कहा कि सरकार के गठन के बाद से ही उग्रवाद के प्रति सरकार का रुख कड़ा रहा है. उग्रवाद से निपटने के लिए वीर जवानों ने शहादत दी. पांच साल में वीर जवानों ने नक्सली गतिविधियों पर नकेल कसने में सफलता हासिल की. राज्य में कई बेकसूर लोग भी नक्सल हिंसा के शिकार हुए. इनके आश्रितों का ख्याल रखना सरकार की जिम्मेदारी है. इन सभी दायित्वों को सरकार का गृह विभाग बखूबी निभा रहा है. आने वाले समय में झारखंड पुलिस और जनता के आपसी सहयोग से हमें पूरी तरह उग्रवाद मुक्त झारखंड बनाना है. सीएंम ने राज्य की जेलों के अस्पतालों के लिए 85 पारा मेडिकल स्टाफ को नियुक्ति पत्र देने के बाद कहा कि कैदियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देना सरकार की जिम्मेदारी है. ये चिकित्सा कर्मी कैदियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे. राज्य सरकार झारखंड की बच्चियों को कौशल विकास के माध्यम से नर्सिंग का भी प्रशिक्षण दिला रही है. उन्हें रोजगार से जोडऩे का भी काम किया जा रहा है. नियुक्ति पत्र मिला सीएम रघुवर दास ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सांकेतिक तौर पर उग्रवादी हिंसा में मृत सामान्य नागरिकों के आश्रित सुकरा मुंडा, जीदन टुटी, जकरियस टोपनो, सीताराम मुंडा, सनातन पातर, महेंद्र प्रसाद मुंडा, फुलेश्वरी देवी, रेखा कुमारी एवं कारा अस्पताल में पारा चिकित्सा के पदों के लिए बिजली कुमारी नाग, सीमा रोहिणी मींज, दमयंती प्रधान, अजय कुमार गुप्ता, पवन कुमार पासवान, भीम कुमार महतो और अभिनव सौरभ को नियुक्ति पत्र सौंपा. ये नियुक्तियां आरक्षी, चतुर्थ वर्ग, नर्स, कंपाउंडर, फार्मासिस्ट और एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों के लिए हुईं हैं. समारोह में चीफ सेकरेटरी डीके तिवारी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी केएन चौबे, डीजी (हेडक्वार्टर) पीआरके नायडू, गृह विभाग की विशेष सचिव तदाशा मिश्रा एवं कारा निरीक्षक शशि रंजन सहित विभाग के अन्य सीनीयर अफसर मौजूद थे.