देवघर: पुलिस ने जसीडीह ATM से 51 लाख 14 हजार रुपये पैसे गायब करने के मामले में अफसर व इंजीनियर समेत चार को किया अरेस्ट

ATM मशीन ठीक करने आये थे, उड़ा ले गये कैश देवघरःदेवघर पुलिस ने जसीडीह के एसबीआई के एक एटीएम से 51 लाख 14 हजार रुपये गायब करने के मामले का खुलासा कर लिया है.पुलिस ने मामले में एडमिनिस्ट्रेशन सेल के अफसर संजय कुमार केसरी,कैश एडमिनिस्ट्रेशन बृंदा प्रसाद,मैकेनिकल इंजीनियर विजय कुमार सिंह और एटीएम गार्ड मनोज मंडल को अरेस्ट कर ली है.पुलिस इनलोगों के पास से 12 लाख रुपये और तीन मोबाइल बरामद की है.देवघर एसपी नरेंद्र सिंह ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी. एसपी ने बताया कि इंजीनियर विजय कुमार सिंह,सीएमसी नामक कंपनी के लिए कार्य करता है और एटीएम से संबंधित गड़बड़ी होने पर उसे ठीक करने के काम करता है. पिछले 10 जुलाई को बिजली कड़कने के कारण एटीएम सेंटर की बिजली और सीसीटीवी का लाइन 13 जुलाई तक खराब हो गयी थी. विजय के द्वारा 12 जुलाई को संध्या करीब सात बजे संजय कुमार केसरी एवं अन्य के साथ मिलकर एटीएम का गुप्त पासवर्ड प्राप्त कर एटीएम गार्ड के सहयोग से एटीएम से कैश निकाल लिया. मामले की जांच व कार्रवाई के लिए पुलिस की स्पेशल टीम का गठन की गयी. पुलिस की टेक्नीकल इन्वीस्टीगेशन से मामले में संलिप्त चार लोगों को अरेस्ट किया गया. एसपी ने बताया कि इस मामले में बैंक के सीनीयर अफसर और मैनेजर प्रशांत कुमार की भूमिका संदिग्ध पायी गयी है. पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है. मामले में कई सीनीयर अफसरों के संलिप्त होने की संभावना है. मामले की जांच व आगे की कार्रवाई की जा रही है. मामले में रेड व कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में देवघर एसडीपीओ विकास चंद श्रीवास्तव, जसीडीह पुलिस स्टेशन के अफसर इंचार्ज दयानंद आजाद, राम प्रसाद मिश्रा, रामानंद सिंह और प्रदीप कुमार सिंह शामिल थे.