नई दिल्ली: CBSE 10th & 12th students के रजिस्ट्रेशन के 2,000 रुपये वापस मिलेंगे

नई दिल्ली: दिल्ली के सीबीएसई (CBSE) स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों और उनके पैरेंट्स के लिए गुड न्यूज आयी है. दिल्ली के जो स्टूडेंट अपना Registration Fee स्कूलों में जमा कर चुके हैं सीबीएसई उनकी फीस वापस लौटायेगी. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाये जाने के बाद अरविंद केजरीवाल गर्वमेंट ने दिल्ली के सभी छात्रों की फीस जमा करने का एलान किया था. सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाकर क्रमश: 1,800 रुपये और 2,600 रुपये कर दी है. एससी और एसटी के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1,500 रुपये जमा करना है. जो छात्र ये शुल्क अपने स्कूल में पहले ही जमा करा चुके हैं वो अब ये फीस वापस प्राप्त कर सकेंगे. डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर विनय भूषण ने इसकी पुष्टि की है. सीबीएसई को शुक्रवार को पेमेंट कर दिया जायेगा. इसके बाद छात्रों को उनकी फीस वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि दिल्ली गर्वमेंट की ओर से 18 सितंबर को सरकारी, एडेड और पत्राचार स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए 57.2 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट मंजूरी दी गई थी. गर्वमेंट तीन लाख से ज्यादा छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुल्क भरेगी दिल्ली गर्वमें स्टेट के तीन लाख से भी ज्यादा छात्रों की रजिस्ट्रेशन फीस भरने जा रही है. सरकारी, सहायता प्राप्त, राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले और पत्राचार विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र लाभांवित होंगे. अभी 10th में 1,79,914 और 12th में 1,33,802 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. Science Stream के 14,783 छात्रों को प्रैक्टिकल फीस (Practical Fees) भी नहीं देनी होगी. प्रत्येक विषय के लिए प्रैक्टिकल फीस 150 रूपये है. CBSE ने शुरू की Single Girl Child Scholarship Scheme सीबीएसई ने Daughter's Day पर सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम लॉन्च की है. यह स्कॉलरशिप 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को दी जायेगी.इस स्कीम को शुरू करने का मकसद लड़कियों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माता-पिता द्वारा किए गए प्रयासों को पहचानना है. इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए कुछ Criteria फिक्स हैं. जो छात्र इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें बोर्ड की Official Website of CBSE cbse.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा. छात्रों के पास इसके लिए केवल 18 अक्टूबर, 2019 तक का समय है. स्कॉलरशिप रिवॉर्ड स्कीम के लिए छात्रों को 15 नवंबर, 2019 तक फिजिकल फॉर्म भी जमा करना होगा. मैथ और इंग्लिश का पेपर 80 नंबर का होगा सीबीएसई ने 12वीं की बोर्ड की एग्जाम में बड़ा बदलाव किया है. 2020 में होने जा रही एग्जाम में अंग्रेजी और गणित के पेपर 80-80 नंबरों के होंगे. बोर्ड ने अब इन सबजेक्ट में 20-20 नंबर का प्रोजेकट वर्क शामिल कर दिया है. सभी स्कूलों के Principles को सूचित कर दिया गया है. इससे पहले छात्रों को 100 अंकों के पेपर को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाता था.