रांची:राज्यसभा एमपी समीर उरांव पर जानलेवा हमला, इटकी में स्कार्पियो पर पत्थरबाजी, बाल-बाल बचे

रांची: झारखंड के बीजेपी के राज्यसभा एमपी समीर उरांव के ऊपर सोमवार रात इटकी पुलिस स्टेशन एरिया के गडग़ांव में जानलेवा हमला हुआ.समीर उरांव इस हमले में बाल-बाल बच गये.स्कार्पियो में सवार समीर उरांव को टारगेट कर कर पत्थरबाजी की गयी. एमपी अपनी स्कॉर्पियो में जिस जगह बैठे थे उसके नीचे सात पत्थर लगे हैं. एसएसपी अनीश गुप्ता ने कि घटना की सूचना की बात कही है. एसएसपी ने कहा कि मामले का सत्यापन करवाया जा रहा है, जो भी दोषी होंगे, उनपर कार्रवाई होगी. एमपी समीर उरांव अपने सहयोगी पार्टी कार्यकर्ता विनोद भगत, घसिया उरांव, पीए आलोक उरांव व बॉडीगार्ड संतोष उरांव के साथ लोहरदगा से रांची लौट रहे थे. वह गुमला में भाजपा के सदस्यता अभियान के बाद लोहरदगा में बुधु भगत फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने के बाद रांची आ रहे थे. जैसे ही बेड़ो से उनकी गाड़ी आगे बढ़ी, इटकी गडग़ांव में बकरीद को लेकर जमा भीड़ वाले स्थान पर उनकी स्कार्पियो पर पत्थरबाजी की गयी. एमपी के पीए आलोक उरांव ने बताया कि गाड़ी पर पत्थर लगने से चिंगारी निकली. लगा जैसे गोली चल रही है. वे लोग तेजी से गाड़ी भगाते हुए इटकी से पहले सिंह पेट्रोल पंप पहुंचे. गाड़ी से ही एसएसपी को फोन कर इसकी सूचना दी. इटकी व बेड़ो पुलिस भी सिंह पेट्रोल पंप पर पहुंच गई. एमपी समीर उरांव ने कहा कि यह हुए जानलेवा हमला था. उन्होंने इस घटना के लिए इटकी थाना प्रभारी की लापरवाही को जिम्मेवार ठहराया है.वह गुमला के विविध कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रांची लौट रहे थे. गरगांव चौक पर भीड़ से अचानक पत्थरबाजी होने लगी. उन्हें लगा कि गोली चल रही है. कुछ दूर जाने के बाद वाहन पर सात-आठ जगह पत्थर लगने के निशान दिखाई दिये. उन्होंने इस घटना के पीछे किसी साजिश की आशंका जताई है. एमपी ने मामले में ईटकी पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन की है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन में जुट गयी है.