धनबाद:डीसी ने दिया निर्देश, वल्नरेबल मैपिंग में किसी प्रकार का समझौता नहीं करें

  • विधानसभा चुनाव 2019 की तैयारी से संबंधित बैठक
  • 23 अक्टूबर तक उपलब्ध करायें वल्नरेबल मैपिंग की रिपोर्ट
  • बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी करे संयुक्त रूप से संवेदनशील बूथ की पहचान
धनबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अमित कुमार ने विधानसभा चुनाव 2019 की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में कहा कि वल्नरेबल बूथ की पहचान करने में किसी प्रकार का समझौता नहीं करें. उन्होंने कहा वल्नरेबल बूथ की पहचान अभी से कर लेंगे तो मतदान शांति से संपन्न होगा. वल्नरेबल मैपिंग में जो लोग छूट जाते हैं वही मतदान के समय व्यवधान उत्पन्न करते हैं और समस्या का कारण बनते हैं. उन्होंने कहा वैसे लोगों को वल्नरेबल मैपिंग में डालें और कार्रवाई करें, जिन्होंने अपने बूथ में गहरी पैठ बनाई है. ऐसे लोगों का पूरा बायोडाटा निकालें और उन पर कड़ाई से कार्रवाई करें. अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर विशेष नजर रखें.उन्होंने कहा प्रशासन का काम है वल्नरेबल बूथ की पहचान करना और शांतिपूर्ण चुनाव को संपन्न कराना.डीसी ने 23 अक्टूबर 2019 तक वल्नरेबल मैपिंग के काम को पूरा करने का निर्देश दिया.संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथ की पहचान करने के लिए उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को संयुक्त रूप से समीक्षा कर ऐसे बूथ का निर्धारण करने का निर्देश दिया.बैठक में उन्होंने शैडो एरिया, बूथ अवेयरनेस ग्रुप, अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृतक वोटर लिस्ट की समीक्षा की. एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी, रूट चार्ट, मॉडल पोलिंग स्टेशन, सखी बूथ, बूथ इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान, कम्युनिकेशन प्लान, क्यू मैनेजमेंट प्लान, चुनाव पाठशाला की विवरणी सहित अन्य विषयों की भी समीक्षा की.बैठक में एसडीएम राज महेश्वरम, डीएसपी मुकेश कुमार, डायरेक्टर एनईपी इंदु रानी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडे, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल, जिला योजना पदाधिकारी चंद्रभूषण तिवारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर, सभी बीडीओ, सीओ समेत अन्य अफसर उपस्थित थे.