धनबाद से स्वच्छता संदेश लेकर एनसीसी कैडेट्स की साइकलि रैली औरंगाबाद रवाना

धनबाद: NCC के 36 झारखण्ड बटालियन धनबाद और ग्रुप हेडक्वार्टर हजारीबाग के कैडेट्सों ने स्वच्छता पखवारा में आम और खास लोगों को जागरूक करने के लिए साइकलि रैली निकाली है. एनसीसी की ओर से मंगलवार को IIT-ISM के लोअर ग्राउंड से निकाली गयी साइकिल रैली में बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स शामिल थे. यह रैली मैथन, डुमरी, बरही, डोभी होते हुए बिहार के औरंगाबाद तक जायेगी. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, एमएलए राज सिन्हा और ब्रिगेडियर एस चक्रवर्ती ने साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने एनसीसी कैडेटों से कहा कि आपने बहुत अच्छा इनिशिएटिव लिया है. धनबाद शहर को देश में दो बार सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा मिल चुका है. इसका आउटपुट यह आया है कि दो वर्षों के दौरान वहां पर 28 करोड़ रुपये मूल्य के दवाओं की सेल में कमी आई है.लोग स्वस्थ हो रहे हैं. अगर स्वच्छ रहने की आदत हम डालें तो दवाइयों के खर्च से बच सकते हैं. पूरा झारखंड अगर स्वच्छ हो तो सोचिए हम देश के स्वच्छ शहरों में किस धनबाद एमएलए राज सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा करने का बीड़ा उठाया है. इसी कारण से पीएन ने आगे आकर स्वच्छता को चुना है और इसके लिए पूरे देश में एक अभियान शुरू की गई है. इसका असर दिखने लगा है. एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर हजारीबाग से आये ब्रिगेडियर चक्रवर्ती ने कहा कि अनुशासन एनसीसी कैडेटों की सबसे बड़ी खूबी है. जीवन में कैसे अनुशासित रहना है और स्वच्छता को अपने जीवन के अनुशासन में शामिल करना है. यही रैली का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने एनसीसी कैडेटों से अपील किया कि वह साईकिल यात्रा के दौरान जहां भी रुकेंगे वहां लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे. उनका यह कार्य उस शख्स के लिए जीवन भर याद रखने वाली प्रेरणा होगी.