Punjab पुलिस ने CM कैप्टन अमरिदर की वाइफ एमपी परनीत कौर के बैंक अकाउंट से 23 लाख रुपये उड़ाने वाले साइबर क्रिमिनल को जामताड़ा में दबोची

  •  पुलिस  रिमांड आरोपी अताउल अंसारी को ले गयी पंजाब
  • बैंक मैनेजर बता फोन कर कहा था सैलरी डालनी है,एटीएम नंबर बतायें
[caption id="attachment_36641" align="alignnone" width="348"]  एमपी परनीत कौर (फाइल फोटो).[/caption] रांची: जामताड़ा के साइबर क्रिमिनल ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की वाइ्रफ एमपी परनीत कौर से 23 लाख रुपये की ठगी कर ली है. बैंक अफसर बता एटीएम का डिटेल लेकर बैंक अकाउंट से 23 लाख रुपये निकाल लिये. एफआफआर दर्ज होने के बाद पंजाब पुलिस जामताड़ा करमाटांड पुलिस स्टेशन एरिया के फोफनाद गांव निवासी साइबर क्रिमिनल अताउल अंसारी को रिमांड पर ले गयी है. अताउल को जामताड़ा पुलिस एक मामले में तीन अगस्त को जेल भेजी थी. [caption id="attachment_36640" align="alignnone" width="222"] आरोपी अताउल (फाइल फोटो).[/caption] लोकसभा सेशन के दौरान साइबर क्रिमिनल ने खुद को एसबीआई का बैंक मैनेजर बताते हुए एमपी परनीत को कॉल किया. फोन पर कहा कि आपकी सैलरी डालना है, जल्दी से एटीएम और उसके पीछे लिखा सीवीवी नंबर बतायें. देर होने पर सैलरी अटक जायेगी. एमपी ने डिटेल जानकारी दे तो उनके आकउंट से 23 लाख रुपये निकल गये. एमपी की कंपलेन पर पटियाला पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गयी. पंजाब पुलिस रेस हुई. जांच के बाद झरखंड पुलिस से संपर्क की गयी. आरोप को अताउल को जामताड़ा जेल से रिमांड किया गया. फोफनाद निवासी अताउल लंबे समय से साइबर क्राइम कर रहा है. वह पहले भी जेल जा चुका है. साइबर क्राइम कर वह लाखों रुपये की संपत्ति अर्जित की है. आधुनिक सुविधाओं से लैस उसने गांव में बड़ा मकान बनाया है. घर की कीमत लगभग 40 लाख बतायी गयी है. पुलिस रेड में अताउल के घर से सात महंगा मोबाइल, आठ सिम कार्ड, विभिन्न बैंक के आठ एटीएम कार्ड, 41 हजार रुपये नगद, एक एलजी टीबी व दो स्कूटी जब्त की गयी है.