CWC 2019: पहला सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 18 रन से हराया, इंडिया का फाइनल में पहुंचने का सपना टूटा

मैनचेस्टर: वर्ल्ड कप 2019 के पहला सेमीफाइनल मैच मैनचेस्टर में खेला गया. मैंच में न्यूजीलैंड ने टाम इंडिया को18 रन से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बैंटिग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन बनाये. टीम इंडिया ने इसके जवाब में 49.3 ओवर में 10 विकेट पर 221 रन बनाये.ये मैच मंगलवार को खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से ये तय दिन में पूरा नहीं हो पाया. मंगलवार को सिर्फ 46.1 ओवर का खेल हुआ जिसमें कीवी टीम ने 46.1 ओवर में 6 विकेट पर 211 रन बनाये. न्यूजीलैंड की टीम ने बुधवार को पहली पारी को पूरा करते हुए 3.5 ओवर में 3 विकेट पर 28 रन बनाये.कीवी टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन बनाये. टीम इंडिया को 240 रन का टारगेट मिला.241 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं र. टीम इंडिया को दूसरे ओवर में ही बड़ा झटका लग, जब फार्म में चल रहे रोहित शर्मा एक रन बनाकर आउट हुए. रोहित को मैट हेनरी ने लेथम के हाथों कैच कराया. इसके बाद कोहली भी एक रन बनाकर आउट हो गये. बोल्ट ने कोहली को एलबीडब्लू आउट किया. ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल एक रन बनाकर मैट हेनरी के शिकार हुये. इसके बाद कुछ देर तक रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 19 रन की पार्टनरशीप हुई. कार्तिक 6 रन बनाकर आउट हुए. मैट हेनरी की गेंद पर जेम्स नीशम ने उनका शानदार कैच लपका. इसके बाद रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या के बीच 47 रन की साझेदारी हुई. पंत 32 बनाकर सेंटनर की गेंद पर आउट हुए। पांड्या 32 रन बनाकर सेंटनर की गेंद पर आउट हुए. धौनी और जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की और दोनों के बीच 116 रन की साझेदारी हुई. जडेजा 48 वें ओवर में 77 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जीत के लिए दो ओवर में 31 रन बनाने थे, लेकिन धौनी अगले ओवर में एक छक्का लगाने के बाद रन आउट हो गए. टीम इंडिया ने 49.3 ओवर में 10 विकेट पर 221 रन बनाये. न्यूजीलैंड की बॉलिंग न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 10 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट लिये.मैट हेनरी 10 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट,मिचेल सैंटनर ने 2 विकेट लिये. लौकी फर्ग्युसन ने 43 रन देकर एक विकेट लिए. निशम को भी एक विकेट मिला. न्यूजीलैंड की पारी न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम के फेल होने, खासतौर पर मार्टिन गुप्टिल (01) के जल्दी आउट होने की उम्मीद थी, वैसा ही हुआ. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (67) व हेनरी निकोलस ने 28 रन की पारी खेली. वे जडेजा का शिकार बने. जेस्म नीशम ने 12 रन बनाए और हार्दिक पांड्या की गेंद पर कार्तिक के हाथों कैच आउट हुए. कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 16 रन पर भुवी की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया. रॉस टेलर को जडेजा ने 74 रन पर रन आउट कर दिया. उन्होंने 90 गेंदों का सामना करते हुए अपनी टीम के लिए काफी अच्छी पारी खेली. लेथम भी दस रन बनाकर भुवी की गेंद पर चलते बने, उनका कैच जडेजा ने लपका. पहली पारी में मिचेल सैंटनर 9 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि ट्रेंट बोल्ट तीन रन पर नाबाद पवेलियन लौटे. इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने तीन, बुमराह, पांड्या, जडेजा और चहल ने एक-एक विकेट लिये.