कोयलांचल में महानवमी पर दुर्गापूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, सीसीटीवी कैमरा से हो रही है निगरानी

धनबाद: कोयला राजधानी धनबाद में सोमवार को महानवमी पर मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की आराधना की गयी. दुर्गा मां की अराधना के लिए पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. दिन में महानवमी के पूजा के बाद श्रद्धालु घूम-घूमकर पूजा पंडालों और मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन-पूजन करते रहे. तडड़के तीन बजे तक शहर के पंडालों का भ्रमण कर लोग मां का दर्शन करते रहे. इस दौरान जगह-जगह मेला का भी आयोजन किया गया है.कोयलांचल में धूम-धाम से दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. कोलियरी से लेकर गांव व शहर तक भव्य पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. हर पंडाल और मां की प्रतिमा किसी न किसी थीम पर आधारित है. धनसार का पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह पंडाल वैज्ञानिक संदेश भी दे रहा है. थर्मोकॉल से बनाये गया यहह पंडाल मोबाइल रेडिएशन से पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव का संदेश दे रहा है. सरायढेला स्टील गेट में हुबला के पत्ते से बने भव्य पंडाल में मां दुर्गा स्थापित की गयी है. का मूर्ति की सजावट भी हुबले के पत्ते से ही की गई है. तेतुलतल्ला रेलवे ग्राउंड पंडाल भारतीय संसद के रूप में दिख रहा है.धनसार मनईटांड़ गोल बिल्डिंग के पास टेराकोटा से बना पंडाल का थीम नेपाल का मंदिर है.पंडाल के अंदर दुर्गा मां की मूर्ति भी टेराकोटा से बनी हुई है. हाउसिंग कॉलोनी के पूजा पंडाल में बिजली डेकोरेशन आकर्षण के का केंद्र बना हुआ है. यह पंडाल रामायण थीम पर आधारित है. बलियापुर के लोग चिटाही धाम पहुंचे
बलियापुर से सैकड़ों की संख्या महिला, पुरुष व बच्चे सोमवार को चिटाहीधाम रामराज मंदिर घूमने आये. सभी ने मंदिर में भभगवान का दर्शन कर वापसी के दौरान एमएलए ढुल्लू महतो से मिले.
पूजा पंडालों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,डीसी-एसएसपी करते रहे निगरानी दुर्गा पूजा में भीड़ कंट्रोल व लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. डीसी अमित कुमार व एसएसपी किशोर कौशल लगातार अलग-अलग एरिया में भ्रमण कर रहे हैं. कंट्रोल में बैठकर भी सीसीटीवी से जिले के विभिन्न पर नजर रख रहे हैं.डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी व रुरल एसपी ने मंगलावर को भी विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर ल़ॉ एंड ऑर्डर का जायजा लिया. डीसी अमित कुमार तो बाइक से हैमलेट पहन शहर के पूजा पंडालों का भ्रमण किया.