बिहार:मोतिहारी के चकिया में बंधन बैंक से दिनदहाड़े क्रिमिनलों ने 20 लाख रुपये लूटे

बैंक में घुसते ही कहा- 'डरे नहीं, हम बैंक लूटने आये हैं पटना:बिहार के मोतिहारी (पूर्वी चंपारण )चकिया बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े क्रिमिनलों ने बंधन बैंक से 20 लाख रुपये लूट लिये. कैश लूटकर क्रिमिनल आराम से भाग निकले.घटना की सूचना मिलते ही एसपी एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा,डीएसपी शैलेन्द्र कुमार समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंच छानबीन की.बैंक की सीसीटीवी खंगाली गयी.बैंग स्टाफ से क्रिमिनलों की हुलिया आदि के बारे में जानकारी ली गयी. बतयाया जाता है कि चार क्रिमिनल सवा दो बजे दिन में चकिया साहेबगंज रोड में वर्धन कॉम्प्लेक्स स्थित बंधन बैंक घुसे थे.एक क्रिमिनल ने अपना चेहरा ढंक रखा था.क्रिमिनलों ने बैंक के मेन गेट पर खड़े गार्ड मो हासिम के सिर पर पिस्टल रख दोनाली बंदूक छीनते हुए उसे बैंक के अंदर ले जाकर शटर गिरा दिया.क्रिमिनलों ने बैंक में मौजूद कस्टमरों से कहा कि डरे नहीं.हम बैंक लूटने आये है. पिस्तौल के बल पर बैंक स्टाफ को क्रिमिनलों ने कब्जे में लेकर एक जगह बैठा दिया. बैंक से कैश लेकर बाइक से भाग निकले.लूटपाट के दौरान बैंक में शोर करने वाले दो-तीन कस्टमरों को क्रिमिनलों ने पिटाई भी की.क्रिमिनलों ने बैंक स्टाफ के तीन मोबाइल एवं एक टैब भी ले लिये.बैंक गार्ड की दोनाली बंदूक को तोड़कर सीढ़ी पर फेंक दिया.बताया जाता है क्रिमिनल बाइक से आये थे एवं साहेबगंज की तरफ भाग निकले.