धनबाद: वैशाली जिले के हाजीपुर इंडस्ट्रीयल पुलिस स्टेशन एरिया में शंकर टॉकिज के नजदीक से मंगलवार की आधी रात क्रिमिनलों का दल एसबीआई का एटीएम उखाड़ ले गये। एटीएम में उस समय 16 लाख 59 हजार 300 रुपये केश थे। सूचना मिलते ही बुधवार की सुबह सदर एसडीपीओ, औद्योगिक थानाध्यक्ष और सदर थानाध्यक्ष समेत अ न्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। पुलिस ने मौके से एक खंती बरामद की है। एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी के अधिकारी संतोष कुमार सिंह के बयान पर अननोन क्रिमिनलों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। एसपी ने घटना के समय पेट्रोलिंग पर रहे इंडस्ट्रीयल पुलिस स्टेशन के पुलिस अफसर समेत पूरी टीम को सस्पेंड कर दिया है।
बताया जाता है कि रामप्रसाद चौक की तरफ से मंगलवार की रात लगभग 01 बजकर 12 मिनट के लगभग एक फोर व्हीलर में सवार क्रिमिनलों का दल बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम एटीएम से कुछ दूर आगे पहुंचे। गाड़ी से लगभग आधा दर्जन क्रिमिनल उतरे,कुछ एटीएम में घुसे और कुछ एटीएम के अगल-बगल फैल गये। कुछ देर बाद फिर से गाड़ी में तीन-चार अपराधी बैठे और गाड़ी को बैककर एटीएम के पास ले गये। गाड़ी को वापस मोड़कर रामप्रसाद चौक की तरफ निकल गये। लगभग 15 मिनट बाद दोबारा गाड़ी वापस आई और कुछ देर इंतजार करने के बाद एटीएम के पास लगी। क्रिमिनलों ने एटीएम उखाड़कर गाड़ी में लादकर रामप्रसाद चौक की तरफ भाग निकले। पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में एटीएम उखाड़कर गाड़ी में लादने की पूरी वारदात कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर क्रिमिनलों तक पहुंचने में लगी है।
बिहार:वैशाली में 17 लाख कैश सहित एटीएम भी उखाड़ ले भागे क्रिमिनल

मौके पर छानबीन करते पुलिस अफसर.