बिहार:कोर्ट ने बाहुबली एमएलए अनंत सिंह को बेउर में रखने की अरजी खारिज की,भागलपुर जेल लौटे

पटना: कोर्ट ने मोकामा के बाहुबली एमएलए अनंत सिंह को भागलपुर जेल के बदले बेउर जेल में रखने की अरजी खारिज कर दी है. अनंत की ओर से कोर्ट में एक आवेदन देकर बताया गया कि भागलपुर जेल से पटना सिविल कोर्ट आने-जाने में वे परेशान हैं. उन्हें कमर में दर्द हो रहा है, बीमार हैं. कोर्ट ने अनुरोध किया गया कि उन्हें बेउर जेल भेज दिया जाए. कोर्ट ने एमएलए अनंत के वकील की दलील सुनने के बाद आवेदन को खारिज करते हुए न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाते हुए 28 नवंबर तक बढ़ा दी. एमएमल को भागलपुर भेजने का आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि उसे प्रशासनिक अधिकार नहीं है. मर्डर की सुपारी देने से संबंधी वीडीओ वायरल मामले में एमएलए अनंत सिंह को भागलपुर सेंट्रल जेल से लाकर गुरुवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के बाद फिर से उन्हें भागलपुर जेल भेज दिया गया. वीडीओ वायरल मामले से संबंधित केस में पांच अन्य आरोपित बेउर जेल में बंद हैं जिन्हें आज पेश नहीं किया गया. केस के अन्य अभियुक्त फरार चल रहा है. अनंत को जिला प्रशासन पिछले माह ही बेउर जेल से भागलपुर जेल ट्रांसफर की है. अनंत पर आरोप है कि पंडारक निवासी भोला सिंह और मुकेश सिंह की मर्डर कराने की साजिश रची थी जिसका वीडियो वायरल हो गया था.पुलिस शूटरों को आर्म्स समेत पकड़ी थी. मामले में पंडारक पुलिस स्टेशन में केस दर्ज है.