नई दिल्ली:कोरोना वायरस से इंडिया में पहली मौत की पुष्टि,सउदी से लौटे बुजुर्ग की कर्नाटक में गयी जान

  • देश में अब तक 74 मामलों की पुष्टि
  • दिल्ली गवर्नमेंट ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया
  • सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से इंडिया में पहली मौत की पुष्टि हुई है। कर्नाटक के कलबुर्गी में रहने वाले 76 साल के मोहम्मद हुसैन सिद्दीकी की मंगलवार को सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। सिद्दीकी हाल ही में सऊदी अरब से लौटा था जहां वह धार्मिक यात्रा के लिए गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी मामले की पुष्टि कर दी है। मंत्रालय का कहना है कि बुजुर्ग को और भी कई बीमारियां थीं जिनमें हाइपरटेंशन और अस्थमा शामिल है। सैंपल की जांच में इस बात की पुष्टि की गई है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और इससे उनकी मौत हो गई।देश में अब तक कोरोना वायरस के 74 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण इस कदर फैल चुका है कि आम लोग तो क्या मिनिस्टर भी इसके प्रकोप से बच नहीं पा रहे हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नडीने डोरिस के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कंजर्वेटिव सांसद ने कहा है कि मैं पुष्टि कर सकती हूं कि मैं कोरोना वायरस की जांच में पॉजीटिव पाई गई हूं और खुद को घर में अलग कर रखा है। सात राज्यों में कोरोना वायरस के 16 नये मामले सामने आने के बाद देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर गुरुवार को 76 हो गई है। हेल्थ मिनिस्टरी ने बताया कि इन 16 नये मामलों में से 11 मामले महाराष्ट्र से जबकि एक-एक मामला दिल्ली, लद्दाख, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में सामने आया है। एक विदेशी नागरिक भी इससे संक्रमित घबराहट को ना, सावधानी को कहिए हां:पीएम पीएम मोदी ने कोविड-19 पर गुरुवार को ट्वीट किया, ‘घबराहट को ना, सावधानी को हां कहिए।’ उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कोई केंद्रीय मंत्री विदेश की यात्रा नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों से भी गैर-जरूरी यात्राएं नहीं करने की अपील करता हूं। उन्होंने कहा कि सभी मंत्रालयों और राज्यों ने सभी की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं।मोदी ने कहा कि इन कदमों में वीजा निलंबित करने से लेकर स्वास्थ्य क्षमताओं को बेहतर बनाने जैसे कदम शामिल हैं। सरकार ने राजनयिक एवं कामकाजी जैसी कुछ श्रेणियों को छोड़कर सभी वीजा 15 अप्रैल तक स्थगित करने के एक दिन बाद घोषणा की कि ईरान में फंसे भारतीयों को आगामी तीन दिन में वापस लाने के लिए तीन विमान भेजे जाएंगे। देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि वे घबराए नहीं। उसका ध्यान रोकथाम और नियंत्रण पर है और देशभर में कोविड-19 की जांच की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है। कोरोना से वर्ल्ड में 4600 की मौत कोरोना ने वर्ल्ड में लगभग 4,600 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से लगभग 1,25,293 लोग संक्रमित हैं। सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट ने इस संक्रमण से निपटने के प्रयास तेज कर दिए है। दिल्ली में सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद सीएम व उपराज्यपाल की बैठक के बाद फैसला दिल्ली में अबतक छह6 लोग वायरस से हो चुके हैं संक्रमित दिल्ली गवर्नमेंट ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमा घरों को एहतियाती तौर पर 31 मार्च तक बंद रखने की गुरुवार को घोषणा की है। इस दौरान केवल वे स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे, जहां अभी परीक्षाएं जारी हैं। गवर्नमेंट ने सरकारी, निजी कार्यालयों, शॉपिंग मॉलों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों को संक्रमण मुक्त बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली गर्नमेंट ने कोरोना वायरस को महामारी भी घोषित कर दिया।दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और सीनीयर अफसरों की हाइलेवल बैठक के बाद यह फैसला किया गया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के फ्लैटों और निर्माणाधीन अस्पतालों में दिल्ली सरकार पृथक रखे जाने की सुविधाओं का इंतजाम कर रही है। सीएम ने कहा कि सभी सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद रहेंगे। जहां परीक्षाएं जारी हैं उनके अलावा सभी स्कूल और कॉलेज भी कोरोना वायरस के मद्देनजर 31 मार्च तक बंद रहेंगे। सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर कोरोना वायरस के पेसेंट को एडमिट करने के लिए हॉस्पीटलों में 500 से अधिक बेड की सुविधा दी गयी है। दिल्ली सरकार कोविड-19 से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। केजरीवाल ने बताया कि बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए अभी तक उठाये कदमों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि हम हर कदम कोरोना वायरस से निपटने के लिए उठा रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि इससे हमें मदद मिलेगी। विश्वभर में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं जबकि भारत में हम अभी तक इसे नियंत्रित करने में कामयाब रहे हैं। अगर हम सावधान रहें तो हम कोरोना वायरस से अपने देश को बचा सकते हैं। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘दिल्ली में माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, माननीय स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, सीएस, दिल्ली और अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 को नियंत्रित करने की तैयारियों की समीक्षा की। इसके फैलने की आशंका को कम करने के लिए सभी स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमाघरों को बंद करने का निर्णय लिया गया।’ राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक इससे छह लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं देशभर में इसके अभी तक 73 मामले सामने आ चुके हैं। राष्ट्रपति भवन शुक्रवार से आम जनता के लिए बंद कोरोना वायरस के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन को ऐहतियाती तौर पर शुक्रवार से आम जनता के लिए बंद किया जा रहा है।आधिकारिक प्रवक्ता की ओर से जारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति भवन अगले आदेश तक शुक्रवार से आम जनता के लिए बंद रहेगा।प्रवक्ता ने कहा कि इसके अलावा, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय (आरबीएमसी) और ‘चेंज ऑफ द गार्ड सेरेमनी’भी शुक्रवार से अगले आदेश तक बंद रहेगी।