झारखंड:सीएम के निर्देश पर बोकारो में युवकों से मारपीट करने वाले टाइगर मोबाइल के कांस्टेबल सस्पेंड

  • सीएम ने दिये थे निष्पक्ष जांच का निर्देश
रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने बोकारो डीसी और बोकारो पुलिस को निर्देश दिया है कि बालीडीह में तीन युवकों की पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें। सीएम के निर्देश के बाद पुलिस जांच कर टाइगर मोबाइल के जवान सुखवंत सिंह को सस्पेंड कर दिया है। पुलिसकर्मियों पर है युवकों की पिटाई का आरोप सीएम को ट्वीट के माध्यम से बताया गया कि बोकारो के बालीडीह पुलिस स्टेशन एरिया के गरगा डैम में नहाने गये तीन नाबालिग आदिवासी युवकों रिशु हेम्ब्रम, विशाल और रवि हेम्ब्रम को टाईगर मोबाइल के जवान सरदार सुखवंत सिंह और एक अन्य जवान ने अकारण बेरहमी से पिटाई की।सीएम ने डीसी-एसपी को ट्वीट कर कहा था अगर जवान दोषी पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई कर सूचित करें। सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीटर पर जानकारी मिलने के बाद ने सोमवार को संज्ञान लिया। सीएम ने दोपहर 2.26 बजे ट्वीटर पर ट्वीट कर सीएम ने बोकारो डीसी मुकेश कुमार व एसपी को मामले की जांच के निर्देश दिया था। एसपी की जांच में पुलिस जवान के खिलाफ आरोप सही पाये गये। एसपी ने टाइगर मोबाइल के जवान सुखवंत सिंह को अनुशासनहीनता व कर्त्तव्यहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। क्या है मामला बालीडीह के रिशु हेम्ब्रम, रवि हेम्ब्रम व विशाल मुर्मू गरगा रविवार को डैम में नहाने गये थे। टाइगर मोबाइल के जवान को देखकर तीनों बाइक से जा रहे थे। टाइगर जवान ने बाइक रोकवा तीनों पूछताछ की। पैसे की मांग की और जमकर पिटाई की। पुलिस की पिटाई से तीनों युवकों की पीठ कर दाग आ गया। तीनों ने घरवालों को दी। ग्रामीण बालीडीह पुलिस स्टेशन पहुंच कर घटना में शामिल टाइगर मोबाइल के जवान पर एफाइआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। लोगों ने सीएम को ट्वीट कर मामले की जानकारी दे दी थी।