धनबाद: बिजली संकट को लेकर जीएम से मिले कांग्रेसी, दिया 15 दिन का अल्टीमेटम, सड़क पर उतरने की चेतावनी

धनबाद: कोयलांचचल में कड़ाके की घूप न भीषण गर्मी बिजली संकट ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. कांग्रेसियों जिले में जारी बिजली संकट से निजात के लिए सोमवार को बिजली जीएम से मुलाकात की. कांग्रेसियों ने जीएम को धनबाद के लोगों को बिजली संकट से जल्द जल्द निजात दिलाने की अपील की. कांग्रेस की ओर से बिजली जीएम अमरनाथ झा (एडीशन चार्ज) को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में 15 दिनों के अंदर बिजली की समस्या से निजात दिलाने की मांग की गयी है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह ने बताया कि पूरे दिन में शहरवासियों को मात्र 14 से 15 घण्टं बिजली मिल रही है. सीएम ने कहा था दिसंबर 18 से 24 घंटे बिजली मिलेगी. घोषणा व वादा कुछ है लेकिन जमीनी सच्चाई कुछ अलग ही है. उन्होंने कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर बिजली की समस्या दूर नही हुई तो कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतर आंदोलन को बाध्य होगी. बिजली जीएम अमरनाथ झा ने कहा है कि बहुत जल्द ही जिले में बिजली की समस्या दूर होगी. फिलहाल शहर को 20 घंटे से ज्यादा बिजली की आपूर्ति की जा रही है. विभाग 24 घंटे बिजली के लिए लगातार प्रयासरत है.जर्जर केबल, ट्रान्सफार्मर इत्यादि को बदला गया है. गोविंदपुर के कांड्रा में बन रही नेशनल ग्रिड बहुत ही जल्द चालू हो जायेगी. जीएम से मिलने वाले कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह,शमशेर आलम, जिला के कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा,शंकर प्रजापति, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सीता राणा, अशोक बर्णवाल, प्रमोद चंद्रवंशी समेत अन्य शामिल थे.