झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने धनबाद से मन्नान, झरिया से पूर्णिमा व बाघमारा से जलेश्वर को टिकट दिया

  • कांग्रेस ने 19 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की
रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार को 19 कैंडिडेटों की दूसरी लिस्ट जारी है. नई दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति के प्रभारी महासिचव मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर से कैंडिडेट ी लिस्ट जारी की गयी है. [caption id="attachment_41302" align="alignnone" width="227"] पूर्णिमा नीरज सिंह.[/caption] कांग्रेस ने धनबाद विधानसभा से एक्स मिनिस्टर मो मन्नान मल्लिक, झरिया से पूर्णिमा नीरज सिंह व बाघमारा से एक्स मिनिस्टर जलेश्वर महतो को टिकट दिया है.कांग्रेस ने बेरमो से एक्स मिनिस्टर राजेंद्र प्रसाद सिंह, बोकारो से संजय कुमार, हटिया से अजय नाथ शाहदेव, जामताड़ा से डा इरफान अंसारी, पाकुड़ से आलमगीर आलम, महागामा से दीपिका पांडे सिंह, बरही से उमाशंकर अकेला को मैदान में उतारा है. [caption id="attachment_41303" align="alignnone" width="169"] मन्नान मल्लिक.[/caption] जमशेदपुर पश्चिमी से बन्ना गुप्ता, कांके से राजीव कुमार, खिजरी से राजेश कच्छप, सिमडेगा से भूषण बारा, जमुआ से डा. मंजू कुमारी, कोलाबिरा से नमन विग्सन कोंगारी को कैंडिडेट बनाया गया है.जरमुंडी से बादल पत्रलेख, बरकागांव से अंबा प्रसाद साहू, हजारीबाग से आरसी मेहता को टिकट दिया गया है. [caption id="attachment_41304" align="alignnone" width="298"] जलेश्वर महतो.[/caption]